IIM रेप केस: पिता के बयान ने बदल डाली पूरी कहानी, बोले- ''मेरी बेटी का रेप नहीं हुआ, ऑटो से गिर गई थी''

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 05:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित IIM की एक छात्रा से रेप के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। शनिवार को छात्रा के पिता का इस घटना पर एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसने इस पूरे मामले की कहानी को ही बदल दिया है। पिता ने रेप की घटना से साफ इनकार करते हुए कहा है कि उनकी बेटी ऑटो से गिरकर घायल हुई थी।

<

>

पिता का बयान: 'बेटी ऑटो से गिरकर हुई थी बेहोश'

छात्रा के पिता ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें शुक्रवार रात 9:34 बजे एक फोन आया था। फोन करने वाले शख्स ने उन्हें सूचित किया कि उनकी बेटी ऑटो से गिरकर बेहोश हो गई है और उसे एसएसकेएस अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

ये भी पढें- पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें इन्वेस्ट, बैंक FD से ज्यादा मिलेगा ब्याज रेट

इसके बाद वह तुरंत अस्पताल पहुंचे और अपनी बेटी से बात की। पिता के अनुसार, बेटी ने उन्हें स्पष्ट रूप से बताया कि उसके साथ रेप नहीं हुआ था यह बयान पुलिस और शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स में लगाए जा रहे आरोपों से बिल्कुल उलट है जिससे मामले की जटिलता बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन क्रैश: पायलट एसोसिएशन ने रिपोर्ट को बताया गलत, पायलटों को जिम्मेदार ठहराए जाने पर जताई आपत्ति

कथित आरोपी 19 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर

वहीं, इस पूरे मामले में कथित आरोपी महावीर टोप्पनवर उर्फ परमानंद जैन को 19 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। कोलकाता पुलिस के सरकारी वकील सौरिन घोषाल ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा, "हमने पुलिस हिरासत की मांग की और आरोपी ने जमानत की मांग की। आरोपी के वकील ने तर्क दिया कि यह सहमति से हुआ था। हमने तर्क दिया कि नहीं, प्रथम दृष्टया जांच से पता चलता है कि अपराध हुआ था और चिकित्सा साक्ष्य पीड़िता के पक्ष में हैं।" अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी को 19 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- शेयर मार्केट में पैसे लगाने से डरते हैं तो Post Office की RD स्कीम है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन, 5 साल में मिलेगा 35 लाख

पिता के इस बयान के बाद पुलिस जांच की दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव आने की संभावना है। अब यह देखना होगा कि इस नए खुलासे के बाद मामले की जांच किस ओर जाती है और क्या चिकित्सा रिपोर्ट और अन्य सबूत पिता के बयान से मेल खाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News