मां बनीं हत्यारिन! ढाई महीने के मासूम को उतारा मौत के घाट, छोटी सी वजह के चलते दिया घटना को अंजाम
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 05:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक मां ने अपने ही ढाई माह के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया। इस जघन्य वारदात के बाद वह लगभग दो साल तक झूठ बोलकर सबको गुमराह करती रही। बच्चे के पिता ने अपने मासूम को न्याय दिलाने के लिए हार नहीं मानी और उसके अथक संघर्ष के बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ।
क्या थी पूरी घटना?
यह दर्दनाक घटना रीवा जिले के मनगंवा थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जो 6 जनवरी 2023 को हुई थी। आरोपी मां प्रिया गुप्ता ने अपने ढाई माह के बेटे, लक्ष्य उर्फ धैर्य गुप्ता का गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस क्रूर वारदात के बाद प्रिया सभी को बताती रही कि उसके बेटे की मौत बीमारी के कारण हुई है।
पिता ने शक के आधार पर जुटाए सबूत-
बच्चे के पिता प्रकाश गुप्ता को अपनी पत्नी पर बेटे की हत्या का शक था। वह लगातार थाने और एसपी कार्यालय के चक्कर काटते रहे ताकि सच्चाई सामने आ सके। प्रकाश गुप्ता को अपनी पत्नी के साथ हुई बातचीत की एक फोन कॉल रिकॉर्डिंग मिली, जिसमें प्रिया ने खुद इस हत्या की जानकारी दी थी। यह ऑडियो रिकॉर्डिंग ही इस मामले में सबसे बड़ा सबूत बनी।
ऑडियो रिकॉर्डिंग से खुला राज
पुलिस ने प्रकाश गुप्ता के मोबाइल में सेव इस ऑडियो रिकॉर्डिंग की जांच एफएसएल भोपाल से करवाई। ऑडियो क्लिप रिकॉर्डिंग, बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने गहराई से छानबीन की, जिससे इस हत्याकांड का पूरा सच सामने आ गया।
ये भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा से पहले रेखा गुप्ता सरकार ने कसी कमर, दिल्ली में मीट शॉप्स बंद करने की तैयारी
क्यों की मां ने अपने ही बच्चे की हत्या?
पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी मां प्रिया गुप्ता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को अपने पति प्रकाश गुप्ता पर शक था कि उसका किसी दूसरी महिला से संबंध है। घटना वाले दिन भी उसका पति से फोन पर इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। प्रिया उस दिन बहुत गुस्से में थी। सुबह करीब 4 बजे जब बच्चा लक्ष्य जाग गया और दूध पीने के बाद उसने उल्टी कर दी, तो गुस्से में आकर मां ने अपने ही बच्चे का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने बेटे को पलंग पर लिटाकर कंबल से ढक दिया और सबको बीमारी से मौत होने की झूठी कहानी बताई।
आरोपी मां गिरफ्तार
पति के शक और उसके द्वारा जुटाए गए सबूतों के आधार पर पुलिस ने महिला का विस्तृत बयान लिया और उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।