ED से जुड़ी खबर गलतः राघव चड्ढा ने दिल्ली शराब घोटाले में नाम आने पर दिया जवाब

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 03:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल दूसरी चार्जशीट में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का भी नाम शामिल किया गया है। इसे लेकर अब AAP सांसद राघव चड्ढा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

उन्होंने  ट्वीट कर बताया कि न्यूज रिपोर्ट में मुझे ईडी की ओर से आरोपी के रूप में नामित किए जाने की खबर चल रही है, जो कि पूरी तरह से गलत और दुर्भावनापूर्ण हैं। मैं मीडिया से इस तरह की दुर्भावनापूर्ण रिपोर्टिंग से बचने और एक सफाई देने करने का अनुरोध करता हूं. ऐसा नहीं होने पर मुझे कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News