फिटजी कोचिंग ने 14,411 छात्रों से हड़पे 206 करोड़, ED की जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, करोड़ों के जेवर बरामद

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 10:31 PM (IST)

नेशनल डेस्कः  ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने शनिवार सुबह देशभर में फैले FITJEE कोचिंग संस्थान के 32 ठिकानों पर छापेमारी की, जिससे एक बड़े धोखाधड़ी मामले का पर्दाफाश हुआ है। इस कार्रवाई में 10 लाख रुपये नकद, 4.89 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं।​

धोखाधड़ी का खुलासा

जांच में सामने आया है कि FITJEE के संचालकों ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए चार वर्षीय कोर्स के नाम पर लगभग 15,000 छात्रों से 250 करोड़ रुपये की राशि एकत्र की थी। लेकिन जनवरी 2025 में अचानक कई शहरों में अपने केंद्र बंद कर दिए, जिससे छात्रों और अभिभावकों में हड़कंप मच गया। लखनऊ, नोएडा, दिल्ली, भोपाल आदि शहरों में अभिभावकों ने कोचिंग संचालकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए थे।​

ईडी की कार्रवाई

ईडी ने इस मामले में FITJEE के संचालक डीके गोयल सहित अन्य के खिलाफ जांच शुरू की। गुरुग्राम, नोएडा और दिल्ली में आठ ठिकानों पर छापेमारी के दौरान छात्रों के रजिस्ट्रेशन और उनकी फीस की रकम को दूसरी जगहों पर डायवर्ट करने के पुख्ता सुराग मिले। डीके गोयल का बयान भी दर्ज किया गया है।​

छात्रों और अभिभावकों की परेशानियां

इस धोखाधड़ी के कारण गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ, नोएडा, प्रयागराज, दिल्ली, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मुंबई आदि शहरों में स्थित 32 कोचिंग सेंटर अचानक बंद हो गए। इससे लगभग 15,000 छात्रों और उनके अभिभावकों को व्यापक परेशानी का सामना करना पड़ा।​

ईडी की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि शिक्षा के नाम पर चल रहे ऐसे धोखाधड़ी के मामलों में सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है, ताकि छात्रों का भविष्य सुरक्षित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News