रमजान में सुरक्षा बलों के हाथ बंधे नहीं, शरारत की तो मिलेगा मुंहतोड़ जवाब : राजनाथ

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 06:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज साफ किया कि रमजान के पवित्र महीने में कश्मीर घाटी में अमन चैन में बाधा पहुंचाने वाली किसी भी कोशिश का सुरक्षा बल मुंहतोड़ जवाब देंगे। 

राजनाथ सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘रमजान के नाम पर सुरक्षा बलों के हाथों को कतई बांधा नही जा सकता। घाटी में अमन चैन बरकरार रखना सुरक्षा बलों की प्राथमिकता है और अगर किसी ने इसमें खलल पहुंचाने की कोशिश की तो उसे करारा जवाब मिलेगा। हमने ऐसा किया भी है। सुरक्षा बलों ने हाल ही में पांच आतंकवादियों को मार गिराया।’’ 

केंद्र सरकार की चार साल की उपलब्धियों का बखान करने अपने संसदीय क्षेत्र में आए गृहमंत्री ने कहा कि सरकार अलगाववादियों के लिये बातचीत करने को तैयार है मगर इसके लिए अनुकूल माहौल का होना जरूरी है। राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की उपलब्धियों  का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देते हुए कहा कि उनके द्वारा शुरू की गयी विकास परक योजनाओं से प्रेरणा लेकर मौजूदा सरकार देश को विकास के रास्ते पर ले जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News