छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन माओवादी की मौत, नक्सल विरोधी अभियान में अब तक 16 ढेर

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 01:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में आज तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में तीन माओवादी ढेर हो गए। इस अभियान को तेलंगाना के ग्रेहाउंड फोर्स और केन्द्रीय सुरक्षा बल, छत्तीसगढ़ ने अंजाम दिया। मारे गए नक्सलियों के पास से एलएमजी तथा एके-47 रायफल बरामद किया गया। आज के घटनाक्रम के बाद पिछले एक सप्ताह में पुलिस बल लगभग दो दर्जन नक्सलियों को मार गिरा चुके हैं।

PunjabKesari

दक्षिण बस्तर क्षेत्र के उपपुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि आज बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के पुजारी कांकेर और कररीगुटा के जंगलों में संयुक्त बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में जवानों की संयुक्त टीम ने तीन नक्सलियों को मार गिराया और घटनास्थल से एलएमजी व एके 47 रायफल बरामद किया गया। वहीं नारायणपुर जिले में आज पुलिस ने मसफूर तंबोला के जंगल में नक्सलियों का कैम्प ध्वस्त कर भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ संचार एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद की।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Recommended News

Related News