पंजाब में कानून-व्यवस्था को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आप सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात
punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 06:49 AM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़ः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को 'बिना किसी का नाम लिए पंजाब में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि आपातकाल लगाना लोकतंत्र पर सबसे बड़ा ‘‘प्रहार'' था। उनकी यह टिप्पणी कांग्रेस के इस आरोप के जवाब में आई कि भाजपा नीत केंद्र सरकार के तहत लोकतंत्र खतरे में है।
#WATCH | With the current Punjab government, you know what the (law & order) situation in the state is....I am the Defence Minister and I am aware of Punjab and Punjabiyat. When it comes to the security of the nation, the people of Punjab, Haryana and Himachal Pradesh forget all… pic.twitter.com/m0m0ObTqe7
— ANI (@ANI) June 24, 2023
शुक्रवार को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक को लेकर सिंह ने कहा, ‘‘बेहतर होता कि वे (विपक्षी दल) 25 जून को एक बैठक करते। तब वे कम से कम आपातकाल की वर्षगांठ तो मना सकते थे।' पटना में विपक्षी दलों की बैठक की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि वे (विपक्षी दल) साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन उन्हें नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ निराधार आरोप लगाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। सिंह केंद्र में सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा के जनसंपर्क अभियान ‘संपर्क से समर्थन' के तहत एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
सिंह ने कहा कि विपक्ष मोदी और भाजपा सरकार को हटाना चाहता है लेकिन भाजपा को ‘‘लोगों का विश्वास हासिल है।'' कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उसने लोकतंत्र पर सबसे बड़ा प्रहार किया और अब कह रही है कि मोदी के नेतृत्व में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है।''