कश्मीर की रट लगाकर कुछ नहीं होगा, अपना घर संभालिए...J&K पहुंचे राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 01:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के एक दिन के दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज जब भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है, पहले ऐसा नहीं होता था। राजनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा और कद बढ़ा है। एक राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को भी खूब खरी-खोटी सुनाई। पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन की हाल की मुलाकात का जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा कि स्वाभाविक है कि पाकिस्तान के हुक्मरानों को इस ज्वाइंट स्टेटमेंट से मिर्ची लगेगी। उनकी तरफ से फिर से वही रटा रटाया बयान आया है कि भारत दुनिया का कश्मीर से ध्यान हटा रहा है। मैं पाकिस्तान की सरकार को स्पष्ट बताना चाहता हूं कि कश्मीर की रट लगा कर कुछ हासिल नही होगा। अपना घर संभालिए। जिस तरह के हालात वहां है उसमें कुछ भी जाए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

 

रक्षा मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का एक बड़ा हिस्सा (POK) पाकिस्तान के कब्जे में है। वहां के लोग देख रहे हैं कि इस तरफ लोग अमन और चैन के साथ अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। वहां जब पाकिस्तान की सरकार द्वारा उन पर जुल्म किया जाता है तो हमें तकलीफ होती है। POK के लोग भी भारत में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम जम्मू कश्मीर में लगातार विकास कर रहे हैं। हमने आतंकवाद का खात्मा करने की ठान ली है।हमारी सरकार ने युवाओं में नई आशा जगाई है। एक लाख स्टार्टअप शुरू किए गए हैं। हमने राजनीति, राजनेताओं और लोकतंत्र की विश्वसनीयता को बहाल करने का काम किया है।

 

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि हम अब रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की कोशिश कर रहे हैं। हम विभिन्न हथियारों और गोला-बारूद का निर्माण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ श्रीनगर पहुंचे राजनाथ सिंह का भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना, सांसद जुगल किशोर शर्मा और जम्मू के महापौर राजिंदर शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हवाई अड्डे पर स्वागत किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News