Metro News: रविवार को राजीव चौक से कश्‍मीरी गेट मेट्रो सेवा रहेगी बंद, यात्रा के लिए इस रूट का करें इस्तेमाल

punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 08:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते एक भाग पर 20 फरवरी को कुछ घंटों के लिए सेवा बाधित रहेगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि येलो लाइन पर राजीव चौक और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के बीच का हिस्सा प्रभावित रहेगा।

अधिकारियों ने कहा कि मरम्मत का कार्य राजीव चौक पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कश्मीरी गेट और राजीव चौक स्टेशनों के बीच सुबह साढ़े छह बजे से ट्रेन सेवा निलंबित रहेगी। उन्होंने कहा कि इसलिए चांदनी चौक, चावड़ी बाजार और नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन ट्रेन सेवा बहाल होने तक बंद रहेंगे। अधिकारियों ने कहा कि वायलेट लाइन पर राजीव चौक और कश्मीरी गेट के बीच मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News