Breaking News: नोएडा से सामने आया कोरोना का पहला मामला
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 01:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना एक बार फिर से देश में पैर पसार रहा है। अब नोएडा से कोरोना का पहला मामला सामने आया है। यहां पर पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 110 की निवासी, 55 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला को माइल्ड लक्षणों के साथ एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लक्षणों को देखते हुए डॉक्टरों ने उनके सैंपल जांच के लिए भेजे, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस नए मामले ने चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और महिला के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उन्हें ट्रैक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने लोगों से एक बार फिर सावधानी बरतने और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।
सीएमओ बोले: घबराने की जरूरत नहीं, टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी
District Chief Medical Officer (CMO) नरेंद्र कुमार ने इस बात की पुष्टि की कि यह जिले का पहला कोरोना केस है। उन्होंने बताया कि मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। CMO ने आम जनता से अपील की है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। उन्होंने जानकारी दी कि जिला अस्पताल में भी टेस्टिंग शुरू की जा रही है, ताकि संक्रमण के प्रसार को समय रहते रोका जा सके। इससे पहले गाजियाबाद में पहले ही कोविड के 4 मरीज मिल चुके हैं, जिससे क्षेत्र में सतर्कता और भी बढ़ गई है।
प्रशासन अलर्ट मोड पर, एडवाइजरी जारी
देश के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसके मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। सभी अस्पतालों को कोरोना से संबंधित बेड और ऑक्सीजन के पर्याप्त स्टॉक रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही, जिला प्रशासन की ओर से नई एडवाइजरी भी जारी की जा रही है। नागरिकों से सतर्क रहने, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने और आवश्यकतानुसार मास्क व अन्य सुरक्षा उपायों का पूरी तरह से पालन करने की अपील की गई है. प्रशासन का लक्ष्य है कि शुरुआती चरण में ही संक्रमण की कड़ी को तोड़ दिया जाए और इसे फैलने से रोका जाए।