BREAKING: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, पंत को मिली नई जिम्मेदारी
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 01:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत की क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस महत्वपूर्ण दौरे के लिए भारतीय टीम और नया टेस्ट कप्तान घोषित कर दिया गया है। 18 सदस्यीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्तान और विकेटकीपर बनाया गया है। टीम में करुण नायर की भी लंबे समय बाद वापसी हुई है। वहीं, फिटनेस कारणों से मोहम्मद शमी टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। इसके अलावा, तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी टेस्ट टीम में वापसी कर चुके हैं।
टीम चयन के लिए बैठक मुंबई स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुख्यालय में हुई, जिसमें सचिव देवजीत सैकिया और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर समेत अन्य सदस्य मौजूद थे। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने टीम का आधिकारिक ऐलान किया।
इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।