राजस्थान: पलटने के बाद आग का गोला बन गई कार, पिछली सीट पर बैठा शख्स फंसा रह गया...जिंदा जला

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 05:40 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: राजस्थान के करौली जिले के मासलपुर थाना क्षेत्र में एक कार के पलटने के बाद उसमें आग लग गई जिसके कारण वाहन में सवार एक युवक जिंदा जल गया और दो अन्य घायल हो गये। पुलिस के बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार देर रात करौली-सरमथुरा मार्ग स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर मचानी गांव के निकट की है।

मासलपुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अनियंत्रित होने के कारण कार पलट गई और उसमें आग लग गई, जिसके कारण उसमें सवार मध्यप्रदेश निवासी अंकित द्विवेदी (28) की जिंदा जलने से मौत हो गई। अधिकारी ने बताया, ‘‘जब कार पलटी तो उसके दोनों गेट तथा एयरबैग खुल गए।

वाहन में सवार दो अन्य युवक तो बाहर की तरफ गिर गये लेकिन पिछली सीट पर बैठा अंकित कार में फंसा रह गया।'' उन्होंने बताया कि दोनों घायल युवकों में से एक को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया है जबकि एक घायल के परिजन उसे ग्वालियर लेकर चले गये।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News