राजस्थान में डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी कार, दो की मौत, 5 घायल

punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 06:12 PM (IST)

राजस्थान : राजस्थान में बारां जिले के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार को मध्य प्रदेश के फतेहगढ़ से कोटा जा रही स्कार्पियो कार अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकराकर पलट गयी, जिससे कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गसी, जबकि पांच अन्य घायल हो गये। सदर थाना वृत्त निरीक्षक छुट्टनलाल मीणा ने बताया कि मध्यप्रदेश के फतेहगढ़ से लोग अपने बच्चों का एडमिशन कराने कोटा जा रहे थे, तभी दोपहर में कोटा रोड नेशनल हाईवे 27 पर बटावदा के पास स्कॉर्पियों कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गयी।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि इससे केसरीलाल धाकड़ और जगदीश धाकड़ की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गये। एक गंभीर रूप से घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चार को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News