मेरठ में दर्दनाक हादसा: चलती कार में आग लगने से चार लोग जिंदा जले

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 12:34 AM (IST)

नेशनल डेस्कः मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र में रविवार को कांवड़ मार्ग पर एक कार में आग लग जाने से कार सवार चार लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने मीडिया को बताया कि आज रात करीब नौ बजे मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के कांवड़ मार्ग पर भोलाझाल पर यह दर्दनाक हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे में कार में सवार चार लोगों की जलकर मौत हो गई। 

पुलिस मौके पर है और घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कार में सीएनजी गैस किट लगी थी, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है,पुलिस शवों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News