जयपुर-कोटा समेत PFI के सात ठिकानों पर NIA की छापेमारी, धारदार हथियार समेत आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 01:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राजस्थान में पीएफआई के सात ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक कोटा, भीलवाड़ा, सवाई, माधोपुर, बूंदी समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है। एनआईए ने इस छापेमारी में डिजिटल उपकरण, एयरगन, धारदार हथियार और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं। छापेमारी शनिवार तड़के शुरू हुई और फिलहाल जारी है।

सूत्रों ने कहा कि, 'वे पीएफआई के लिए काम कर रहे थे और संगठन में वरिष्ठ पद पर थे। हाल ही में हमने आरोपियों का बयान दर्ज किया, जिन्होंने हमें उनके बारे में बताया। हमने सबूत भी जुटाए हैं, जिसके बाद छापेमारी की गई।' यह मामला विश्वसनीय स्रोतों से प्राप्त जानकारी से संबंधित है कि सादिक सर्राफ और मोहम्मद आसिफ, दोनों पीएफआई से जुड़े हुए हैं, इसके पदाधिकारियों, सदस्यों और कैडरों के साथ गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल थे। यह मामला शुरू में 19 सितंबर, 2022 को NIA द्वारा स्वत: संज्ञान में दर्ज किया गया था। सूत्र ने कहा कि इस मामले में गिरफ्तारी की संभावनाएं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News