जालंधर,अमृतसर और कपूरथला समेत कई शहरों में नाकाम हुआ पाकिस्तान का हमला

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 03:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना और S-400 वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान द्वारा भारत के 15 शहरों पर किए गए हवाई हमलों के प्रयास को पूरी तरह से विफल कर दिया है। इस घटना ने S-400 को भारत का "सुदर्शन कवच" साबित कर दिया है, जो दुश्मनों के हर हमले को नाकाम करने की क्षमता रखता है।

ऑपरेशन सिंदूर-1 और S-400 का योगदान

ऑपरेशन सिंदूर-1 में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए हैमर, स्कैल्प और अन्य सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया था। उस ऑपरेशन में भी S-400 ने भारतीय वायु क्षेत्र की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह प्रणाली दुश्मन के किसी भी जवाबी हमले को रोकने के लिए तैयार थी, जिससे भारतीय लड़ाकू विमान सुरक्षित रूप से अपना ऑपरेशन पूरा कर सके।

पाकिस्तान के हालिया हमलों को नाकाम करने में S-400 ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई। इस प्रणाली ने दुश्मन के ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया, जिससे भारत के शहरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। भारत और पाकिस्तान लंबे समय से एक दूसरे के विरोधी रहे हैं और कई युद्ध भी लड़ चुके हैं।

15 शहरों के नाम

पाकिस्तान ने जिन शहरों पर हमला किया है। उनके नाम इस प्रकार है...
अवंतिपुरा

श्रीनगर

जम्मू

पठानकोट

अमृतसर

कपूरथला

जालंधर

लुधियाना

आदमपुर

बठिंडा

चंडीगढ़

नाल

फलौदी

उत्तर लई

भुज


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News