राजस्थान के करौली में मंदिर का हिस्सा ढहा, एक महिला की मौत, शिव मंदिर में कर रही थी पूजा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 04:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  राजस्थान के करौली जिले में मंगलवार को एक मंदिर का हिस्सा जेसीबी से ढह गया जिसमें एक महिला की मौत हो गई। दो अन्य महिलाएं घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना सपोटरा में हुई जहां कुछ लोग शिव मंदिर में पूजा कर रहे थे कि तभी एक हिस्सा गिर गया। पुलिस के अनुसार, जेसीबी मशीन से मंदिर के पास की जमीन की खुदाई की जा रही थी। 

पुलिस ने कहा कि मंदिर बिना नींव के चबूतरे पर बनाया गया था और खुदाई के कारण यह हिस्सा ढह गया। घायलों को गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कहा कि घायल सीमा (50) की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला और एक पुरुष का इलाज चल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News