मंदिर में हवन, पवित्र ग्रंथों का पाठ... सैन्य सुरक्षा और देश की खुशहाली के लिए की जा रही प्रार्थनाएं

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 03:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच दिल्ली के विभिन्न मंदिरों में भारतीय सशस्त्र बलों की सुरक्षा और देश की खुशहाली के लिए विशेष प्रार्थनाएं और हवन किए जा रहे हैं। इस संकटपूर्ण समय में भक्त देवी-देवताओं से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन कर रहे हैं।

छतरपुर मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि इस मंदिर में हवन, पवित्र ग्रंथों का पाठ और आरती समेत विभिन्न प्रकार के प्रार्थना कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा, शक्ति और नकारात्मकता पर विजय के वास्ते देवी दुर्गा से आशीर्वाद लेने के लिए ‘दुर्गा सप्तशती' का पाठ किया जा रहा है और विशेष रूप से संकट के इस समय में भगवान हनुमान से शक्ति और भक्ति के आशीर्वाद के लिए ‘हनुमान चालीसा' या ‘सुंदरकांड' का जाप किया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय संतुलन, सामूहिक कल्याण और सुरक्षा के लिए भगवान विष्णु की प्रार्थना के साथ ‘विष्णु सहस्रनाम' का पाठ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन अनुष्ठानों के अतिरिक्त, भक्तों में एकता और शक्ति को बढ़ावा देने के लिए एक साझा आध्यात्मिक प्रयास के तहत सप्ताह में एक बार सामूहिक ‘हवन' का आयोजन किया जा रहा है। रोहिणी के जगदंबा मंदिर के पुजारी रामावतार सिंह ने कहा कि वे लोग भारत और सभी की सुरक्षा के लिए संध्या प्रार्थना की तैयारी कर रहे हैं।

सिंह ने कहा, ‘‘हम अपने घरों में आराम से बैठे हैं, लेकिन जो लोग सीमा पर हैं और हमारे लिए लड़ रहे हैं, हमें उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।'' उन्होंने कहा कि शुक्रवार को संध्या ‘आरती' के साथ प्रार्थना की जाएगी। हौज खास स्थित जगन्नाथ मंदिर के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस अधिकारी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर के बाहर चेकिंग मशीनें लगा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News