कन्हैयालाल हत्याकांड के सभी आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 10:00 AM (IST)

 जयपुर: उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के सभी सात आरोपियों को आज यानी मंगलवार को जयपुर में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। विशेष लोक अभियोजक टीपी शर्मा ने बताया कि अदालत ने आरोपियों को 12 जुलाई तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेजा था। इन आरोपियों को मंगलवार को फिर अदालत में पेश किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट को लेकर 28 जून को रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी। इस मामले में इन दोनों के अलावा मोहसिन, आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली और फरहाद मोहम्मद शेख को गिरफ्तार किया था। इन सभी को अलग-अलग दिन अदालत में पेश किया गया लेकिन एनआईए ने इन्हें 12 जुलाई तक हिरासत में भेजने की मांग की, ताकि इन्हें एक साथ अदालत में पेश किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News