Baba Vanga: चांद पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा...Moon से टकराएगा उल्कापिंड, मच जाएगी तबाही, बाबा वेंगा की नई भविष्यवाणी
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 07:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दुनिया की सबसे रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं में शुमार बुल्गारिया की बाबा वेंगा एक बार फिर चर्चा में हैं-इस बार एक ऐसी भविष्यवाणी को लेकर जिसने विज्ञान से लेकर आम इंसान तक सबको चौंका दिया है। उन्होंने दावा किया है कि आने वाले हज़ारों सालों में चांद पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा, और यह घटना इतनी भयावह होगी कि पृथ्वी पर जीवन का संतुलन ही डगमगा जाएगा।
चांद से टकराएगा उल्कापिंड, मच जाएगी तबाही!
बाबा वेंगा के अनुसार, साल 3000 से 5000 के बीच एक विशाल उल्कापिंड चांद से टकराएगा। इस टक्कर के बाद चांद चूर-चूर होकर धूल के बादल में तब्दील हो जाएगा। धरती की एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह अगर खत्म हो गया, तो उसके असर सिर्फ आकाश में नहीं, बल्कि हर समंदर, हर मौसम और हर जीव-जंतु की दिनचर्या पर पड़ेंगे।
समुद्र की लहरें थम जाएंगी
- पक्षियों का नेविगेशन बिगड़ जाएगा
- धरती की जलवायु एक अजनबी स्वरूप ले लेगी
- चांद का वजूद सिर्फ रोमांस और कविताओं तक सीमित नहीं है, वह धरती की पर्यावरणीय स्थिरता में अहम भूमिका निभाता है।
2025 तक उजड़ जाएगा यूरोप?
बाबा वेंगा की 2025 को लेकर की गई भविष्यवाणी भी कम खौफनाक नहीं है। उन्होंने कहा है कि आने वाले साल में यूरोप पूरी तरह उजड़ सकता है। भले ही इसका कोई ठोस ब्यौरा नहीं है, लेकिन युद्ध, जलवायु संकट और राजनीतिक तनाव को देखकर यह कल्पना और अधिक डरावनी लगने लगती है।
5079 में होगा मानवता का अंत?
सबसे चौंकाने वाला दावा – बाबा वेंगा ने कहा कि वर्ष 5079 में मानव सभ्यता का अंत हो जाएगा। न कोई देश बचेगा, न भाषा, न संस्कृति… और शायद न ही पृथ्वी जैसी कोई जगह। ये भविष्यवाणी किसी वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित नहीं है, लेकिन उनकी अब तक की कई सटीक भविष्यवाणियों को देखते हुए इसे नज़रअंदाज़ करना भी आसान नहीं।
क्या कहती हैं वेंगा की पिछली भविष्यवाणियां?
बाबा वेंगा की कही कई बातें वक्त के साथ सच साबित हुईं हैं —
9/11 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमला
- प्रिंसेस डायना की मौत
- चेर्नोबिल हादसा
- COVID-19 महामारी
हालांकि उनके सभी दावों का कोई लिखित या वैज्ञानिक आधार नहीं है, फिर भी लाखों लोग आज भी उनकी बातों में भविष्य की झलक देखते हैं।