दिल्‍ली-एनसीआर में गर्मी से राहत, झमाझम बारिश ने मौसम हुआ सुहावना

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2019 - 03:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तेज बारिश ने एक ओर जहां दिल्लीवासियों का इतवार खुशनुमा बना दिया वहीं हफ्तों से चले आ रहे उमस भरे मौसम से भी राहत दी। सुबह की बारिश के बाद भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और दिन में बारिश होने की पूरी संभावना है। 

PunjabKesari

मौसम विभाग के स्थानीय कार्यालय का कहना है कि शहर के लिए आधिकारिक आंकड़े मुहैया कराने वाले सफदरजंग वेधशाला के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे तक 0.8 सेंटीमीटर बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने बताया कि विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश हुई है। दिन में और बारिश होने की संभावना है।

PunjabKesari

मौसम की जानकारी देने वाली निजी कंपनी स्काईमेट वेदर का कहना है कि उत्तरी जम्मू-कश्मीर में ताजा पश्चिमी विछोभ और दक्षिण पंजाब के ऊपर बने चक्रवातीय दबाव के कारण बारिश हो रही है। सुबह साढ़े आठ बजे तक शहर में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि आर्द्रता 84 प्रतिशत रही। 

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News