Rain Alert: पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल: 22, 24, 24, 25 26 मई तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 11:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। एक ओर जहां भीषण गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। इस अजीब मौसम के बीच अब देशभर की नजरें eagerly केरल में मॉनसून की दस्तक पर टिकी हैं।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मॉनसून के 25 मई तक केरल पहुंचने की उम्मीद है। इससे पहले 27 मई तक केरल में मॉनसून के पहुंचने का अनुमान जताया गया था, लेकिन अब परिस्थितियां इससे पहले ही अनुकूल होती नजर आ रही हैं। विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 4-5 दिनों में मॉनसून केरल में प्रवेश कर सकता है।
Morning Weather Briefing (21.05.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 21, 2025
YouTube : https://t.co/v765er45ri
Facebook : https://t.co/EzvrufZGeh#imd #weatherupdate #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #heatwave #rainfallupdate #mausam #thunderstorm #hailstorm @moesgoi @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/e8pirbJFkH
पूर्वोत्तर और उत्तर भारत में गरज-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा:
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश: 23-24 मई को गरज के साथ बारिश और तेज हवाओं की संभावना
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान: 22-26 मई के बीच बिजली चमकने और तेज हवाओं का दौर चल सकता है
दिल्ली-एनसीआर: 21 मई को पारा 42 डिग्री तक पहुंच सकता है, उमस ने गर्मी को और भयानक बना दिया है
दिल्ली में गर्मी का आलम ये है कि हीट इंडेक्स 50 डिग्री के पार महसूस हो रहा है। हवा में बढ़ी नमी ने उमस बढ़ा दी है और लोग गर्म हवा और चिपचिपी मौसम से परेशान हैं। हालांकि 22 मई के बाद राजधानी में तापमान में थोड़ी राहत की उम्मीद जताई गई है।
मुंबई में राहत की फुहारें, प्री-मॉनसून ने दी दस्तक
वहीं मुंबई और दक्षिण कोंकण क्षेत्र में मंगलवार को तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी। मौसम विभाग का कहना है कि 21 से 24 मई के बीच मुंबई और दक्षिण-मध्य महाराष्ट्र के कई हिस्सों में गरज और तेज हवाओं के साथ प्री-मॉनसूनी बारिश जारी रह सकती है।
अब इंतजार सिर्फ एक चीज़ का है – मॉनसून की बौछारों का!
गर्मी और बरसात के इस अजीब मेल ने जहां कुछ राहत दी है, वहीं कई राज्यों में असमय बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं भी चिंता का विषय हैं। ऐसे में सावधानी और सतर्कता बेहद जरूरी है।