लेह-लद्दाख में बरसात ने तोड़े पुराने सारे रिकॉर्ड, अकेले जुलाई में हुई 57.0 मिमी बारिश
punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 11:15 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_7image_11_14_074800116lehladakrain.jpg)
नेशनल डेस्क: उत्तर भारत के कई इलाकों में इस बार मूसलाधार बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। लेह-लद्दाख में भी जुलाई में बेमौसम बर्फबारी हुई, वहीं बारिश ने भी अपना रिकॉर्ड बनाया। लेह-लद्दाख में जुलाई 2023 में अब तक 57.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। जुलाई महीने के दौरान लेह में यह अब तक की सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है।
इससे पहले 1956 में 51.7 मिमी बारिश हुई थी। लेह-लद्दाख में बारिश ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। वहीं लाहौल में 9-10 जुलाई को 202 मिमी बारिश हुई। बता दें कि इस दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए। दिल्ली, पंजाब में तो नदियां उफान पर आ गईं।