रेलवे इस बार नए अंदाज में करेगा New Year विश

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्ली: इस नववर्ष पर रेलवे बस डिजिटल बधाई संदेश या कार्ड भेजेगा तथा उसके सारे कार्यक्रम बिना फूलों के गुलदस्ते के आयोजित होंगे। मंगलवार को जारी दो परिपत्रों के अनुसार रेलवे बोर्ड ने बधाई कार्ड जारी करने और गुलदस्ता भेंट करने पर रोक लगा दी है। सार्वजनिक उपक्रमों समेत रेलवे के सभी विभागों के लिए जारी परिपत्र में कहा गया है, ‘‘यह निर्णय लिया गया है कि नववर्ष बधाई कार्ड के मुद्रण एवं जारी करने पर रोक लगाई जाए।

नववर्ष का बधाई कार्ड अब बस ई-मेल के माध्यम से ही भेजा जाए।’’ यह रेलवे में तड़क-भड़क और वीआईपी संस्कृति को र्विजत करने की दिशा में बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल का नवीनतम निर्देश है।  इससे पहले मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष या अन्य सदस्यों के जोनों के दौरे के दौरान उनके पहुंचने और विदा होने पर महाप्रबंधकों के मौजूद रहने की अनिवार्यता संबंधी 36 साल पुराना प्रोटोकॉल खत्म किया था। आज जारी एक अन्य परिपत्र में कहा गया है, ‘‘रेल मंत्रालय के सभी कार्यालयों में किसी भी सरकारी मौकों या कार्यक्रमों के दौरान महत्वपूर्ण गणमान्य लोगों समेत किसी को भी किसी अधिकारी द्वारा गुलगस्ता भेंट करने पर पूर्ण रोक लगाने फैसला किया गया है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News