Business Idea: रेलवे के साथ शुरू करें ये बिजनेस, घर बैठे कमाएं हर महीने मोटी रकम तय
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 12:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप रेलवे में नौकरी नहीं पा सके हैं या तैयारी के बावजूद अभी तक सफलता नहीं मिली तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप रेलवे के साथ मिलकर एक शानदार बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिससे घर बैठे हर महीने अच्छी कमाई की जा सकती है। हम बात कर रहे हैं IRCTC टिकट बुकिंग एजेंट बनने की, जो आज के डिजिटल दौर में बहुत फायदेमंद और डिमांड में है।
क्या है IRCTC टिकट एजेंट बनने का काम?
IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के अंतर्गत आप एक अधिकृत टिकट बुकिंग एजेंट बन सकते हैं। एजेंट बनने के बाद आप अपने नाम से लोगों के लिए रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं और बदले में आपको हर टिकट पर कमीशन भी मिलेगा। आज के समय में बहुत से लोग ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं और उनमें से अधिकांश ऑनलाइन बुकिंग को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में टिकट एजेंट की डिमांड लगातार बढ़ रही है।
IRCTC एजेंट बनने के लिए कितनी फीस लगती है?
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत बड़ी पूंजी की जरूरत नहीं होती है। IRCTC टिकट एजेंट बनने के लिए आपको कुछ फीस भरनी होती है:
-
सालाना रजिस्ट्रेशन फीस: ₹2400 से ₹8000 तक (प्लान के आधार पर)
-
पहली बार रजिस्ट्रेशन के लिए फीस: ₹30,000 + सर्विस टैक्स (जिसमें से ₹20,000 बाद में रिफंडेबल होता है)
-
IRCTC ID बनाने की फीस: ₹1180
आपके पास तीन प्रकार के प्लान होते हैं — बेसिक प्लान, प्रीमियम प्लान और डायरेक्ट IRCTC एजेंसी प्लान। अपनी सुविधा और बजट के अनुसार इनमें से कोई भी चुन सकते हैं।
कमाई कैसे होती है IRCTC एजेंट को?
रेलवे टिकट एजेंट बनकर आपकी कमाई टिकट बुकिंग के हिसाब से तय होती है:
-
नॉन AC टिकट पर कमीशन: ₹20 प्रति टिकट
-
AC क्लास टिकट पर कमीशन: ₹40 प्रति टिकट
-
एक महीने में 101 से 300 टिकट बुक करने पर हर टिकट पर ₹8
-
300 से अधिक टिकट बुक करने पर हर टिकट पर ₹5
-
इसके अलावा टिकट की कुल राशि का 1% तक कमीशन भी मिलता है।
सबसे अच्छी बात ये है कि एक दिन में टिकट बुकिंग की कोई सीमा नहीं है। आप जितने चाहें उतने टिकट बुक कर सकते हैं और उतना ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
जरूरी दस्तावेज क्या-क्या लगते हैं?
IRCTC एजेंट बनने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होते हैं:
-
PAN कार्ड
-
आधार कार्ड
-
मोबाइल नंबर
-
वैलिड ईमेल आईडी
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
एड्रेस प्रूफ
-
डेक्लेरेशन फॉर्म
-
एप्लीकेशन फॉर्म
इन सभी दस्तावेजों को स्कैन करके ऑनलाइन सबमिट करना होता है।
एजेंट बनने की प्रक्रिया क्या है?
-
ऑनलाइन फॉर्म भरें: IRCTC की अधिकृत वेबसाइट या अधिकृत सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से
-
डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें: सभी जरूरी कागजात स्कैन करके अपलोड करें
-
IRCTC वेरिफिकेशन: दस्तावेजों की जांच होगी
-
वीडियो वेरिफिकेशन: आपकी पहचान का लाइव सत्यापन होगा
-
डिजिटल सर्टिफिकेट प्राप्त करें
-
फीस भरें और आईडी प्राप्त करें: आपकी IRCTC एजेंट ID तैयार हो जाएगी
कहां से करें रजिस्ट्रेशन?
आप IRCTC की अधिकृत वेबसाइट या किसी प्रमाणित प्रिंसिपल सर्विस प्रोवाइडर (जैसे Akbar Travels, SiOnline, Railyatri आदि) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय हमेशा यह सुनिश्चित करें कि आप किसी भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से ही प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।
क्यों बनें टिकट एजेंट?
-
शुरू करने के लिए बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं
-
घर से ही काम करने की सुविधा
-
प्रतिदिन या प्रतिमाह कमाई की कोई सीमा नहींबढ़ती ऑनलाइन टिकट मांग से एजेंट की डिमांड ज्यादा
-
साइड इनकम के लिए बेस्ट ऑप्शन