महज इतने रुपए में खोलें खाता फिर हर महीने ₹5500 की कमाई पक्की, Post Office की शानदार स्कीम

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 12:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क : रिटायरमेंट के बाद नियमित आमदनी की चिंता हर किसी को होती है, खासकर तब जब कोई पेंशन नहीं मिलती। ऐसे में सही समय पर सही जगह निवेश करना बेहद जरूरी हो जाता है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme - MIS) एक शानदार विकल्प बनकर सामने आती है। इसमें निवेश करके आप हर महीने एक तय राशि की गारंटीड इनकम पा सकते हैं।

महज ₹1000 से खुल सकता है अकाउंट

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप सिर्फ ₹1000 से खाता खोल सकते हैं। इसमें सरकार की गारंटी होती है, यानी आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। इस स्कीम को कोई भी भारतीय नागरिक खोल सकता है, चाहे वह वरिष्ठ नागरिक हो या आम निवेशक।

कौन खोल सकता है MIS खाता?

  • 18 साल या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति
  • अधिकतम तीन लोगों के साथ ज्वाइंट अकाउंट
  • नाबालिग के लिए अभिभावक द्वारा
  • मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के लिए अभिभावक

क्या है ब्याज दर और अवधि?

  • ब्याज दर: 7.4% सालाना (1 अप्रैल 2023 से लागू)
  • अवधि: 5 साल
  • ब्याज भुगतान: हर महीने
  • एक साल पूरे होने से पहले अकाउंट से पैसा नहीं निकाला जा सकता।

कितना निवेश कर सकते हैं?

  • सिंगल अकाउंट: अधिकतम ₹9 लाख
  • ज्वाइंट अकाउंट: अधिकतम ₹15 लाख
  • ज्वाइंट अकाउंट में सभी निवेशकों की हिस्सेदारी बराबर होनी चाहिए

कैसे होगी हर महीने कमाई?

अगर आप सिंगल अकाउंट में ₹9 लाख का निवेश करते हैं तो हर महीने लगभग ₹5500 का ब्याज मिलेगा। वहीं अगर ज्वाइंट अकाउंट में ₹15 लाख का निवेश करते हैं तो हर महीने ₹9250 तक की कमाई हो सकती है।

कैसे खोलें खाता?

  • नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाएं
  • MIS अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरें
  • साथ में KYC डॉक्युमेंट्स और पैन कार्ड लगाएं
  • तय रकम जमा करके खाता शुरू करें

पैसे निकालने के नियम

  • खाता 5 साल बाद मेच्योर होता है।
  • खाता खुलने के 1 से 3 साल के अंदर बंद करने पर मूलधन से 2% कटौती होती है।
  • 3 से 5 साल के बीच बंद करने पर 1% की कटौती होती है।
  • खाताधारक की मृत्यु पर खाता बंद किया जा सकता है और पैसा नॉमिनी को ब्याज समेत लौटा दिया जाता है।

क्या है खासियत?

  • सरकार द्वारा गारंटीड इनकम
  • तय ब्याज दर
  • टेंशन-फ्री और सुरक्षित निवेश
  • हर महीने फिक्स इनकम की सुविधा
  • वरिष्ठ नागरिकों और रिटायर्ड लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News