अब हर महीने घर बैठे पाएं 9000 रुपए की मंथली इनकम, बस पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 01:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप चाहते हैं कि आपकी बचत से हर महीने निश्चित आय आपके खाते में आए, तो भारत सरकार की पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) आपके लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प हो सकती है। यह योजना खासतौर पर रिटायर्ड लोगों, गृहिणियों और जोखिम से बचने वाले निवेशकों के लिए लाभकारी है।

भारतीय डाक विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत निवेशक एकमुश्त राशि जमा करते हैं और पांच साल की अवधि तक हर महीने ब्याज के रूप में नियमित आय प्राप्त करते हैं। यह योजना देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में आसानी से खोली जा सकती है।

7.4% वार्षिक ब्याज
POMIS में न्यूनतम निवेश ₹1,000 से शुरू होता है और यह राशि ₹1,000 के गुणकों में स्वीकार की जाती है। व्यक्तिगत खाते में अधिकतम ₹9 लाख और संयुक्त खाते में (3 व्यक्तियों तक) ₹15 लाख तक निवेश किया जा सकता है। वर्तमान में इस योजना पर 7.4% वार्षिक ब्याज मिलता है, जो मासिक आधार पर आपके खाते में जमा होता है।

हर महीने लगभग ₹9,250 की आय
उदाहरण के लिए, ₹15 लाख निवेश करने पर आपको हर महीने लगभग ₹9,250 की आय मिलती रहेगी, जो पूरे 5 वर्षों तक जारी रहती है। योजना पूरी होने पर आपका मूल निवेश भी वापस कर दिया जाता है।

यह योजना किसी भी भारतीय नागरिक के लिए उपलब्ध है। आप व्यक्तिगत खाता खोल सकते हैं या अधिकतम तीन सदस्यों के साथ संयुक्त खाता भी खोल सकते हैं। 10 वर्ष से अधिक आयु के नाबालिगों के नाम पर भी खाता खोला जा सकता है।

यदि आप योजना को पांच साल से पहले बंद करते हैं तो पेनल्टी लागू होती है। 3 साल के भीतर बंद करने पर 2% और 3 से 5 साल के बीच बंद करने पर 1% राशि काटी जाती है। इस योजना के जरिए न केवल आपकी पूंजी सुरक्षित रहती है, बल्कि मासिक आय का स्थिर स्रोत भी सुनिश्चित होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News