Post Office की ये स्कीम दे रही है हर महीने ₹20,500 की गारंटीड कमाई, जानें सबकुछ
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 10:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप रिटायरमेंट के बाद एक ऐसी योजना की तलाश में हैं जहां निवेश सुरक्षित रहे और हर महीने निश्चित इनकम मिलती रहे तो पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको हर महीने घर बैठे ₹20,500 तक की गारंटीड आय मिल सकती है।
क्या है सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS)?
यह स्कीम खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई है, जिनकी आयु 60 साल या उससे अधिक हो। इसके तहत निवेशकों को सुरक्षित और निश्चित ब्याज दर पर लाभ मिलता है, जिससे उनकी जमा राशि सुरक्षित रहती है और उन्हें नियमित रिटर्न भी प्राप्त होता है। हालांकि, इस योजना का लाभ केवल 60 साल से ऊपर के ही नहीं, बल्कि कुछ विशेष मामलों में कम उम्र के लोग भी उठा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, सरकारी नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेने वाले 55 वर्ष की आयु में भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा, डिफेंस सर्विस से रिटायर होने वाले लोग 50 साल की उम्र में भी इस योजना के तहत खाता खोल सकते हैं। इस प्रकार यह स्कीम वरिष्ठ नागरिकों और कुछ विशेष वर्गों के लिए एक सुरक्षित और लाभकारी निवेश विकल्प है।
ब्याज दर और मैच्योरिटी पीरियड
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) में वर्तमान में 8.2% की सालाना ब्याज दर मिल रही है, जो बुजुर्गों के लिए एक आकर्षक और सुरक्षित निवेश विकल्प बनाती है। इस स्कीम की अवधि 5 साल की होती है, यानी खाता खोलने के बाद यह पांच वर्षों तक मान्य रहता है। यदि निवेशक चाहें तो इस अवधि के समाप्त होने के बाद इसे 3 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला ब्याज तिमाही आधार पर निवेशक के खाते में ट्रांसफर किया जाता है, यानी हर तीन महीने में एक बार ब्याज की राशि सीधे खाते में जमा होती है। यह व्यवस्था सुनिश्चित करती है कि निवेशकों को नियमित अंतराल पर निश्चित आमदनी मिलती रहे।
कैसे मिलेगी हर महीने ₹20,500 की कमाई?
अगर कोई व्यक्ति सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) में एकमुश्त ₹30 लाख का निवेश करता है तो उसे सालाना 8.2% की दर से कुल ₹2,46,000 का ब्याज प्राप्त होगा। इस सालाना ब्याज को अगर 12 महीनों में बांटा जाए तो यह ₹20,500 प्रति माह बनता है। यानी इस योजना में निवेश करने पर व्यक्ति को हर महीने ₹20,500 की निश्चित और गारंटीड इनकम मिलेगी, जो पूरी तरह सुरक्षित भी है और बुजुर्गों के लिए एक नियमित आय का विश्वसनीय स्रोत बन सकती है।
टैक्स में भी मिलेगी राहत
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) में निवेश करने पर निवेशक को इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट का लाभ मिलता है, जो टैक्स सेविंग के नजरिए से एक बड़ा फायदा है। हालांकि, अगर इस योजना से मिलने वाले ब्याज की सालाना आय ₹50,000 से अधिक होती है तो TDS यानी टैक्स डिडक्शन एट सोर्स काटा जा सकता है। लेकिन यदि निवेशक फॉर्म 15G (गैर-पेंशनधारी) या 15H (वरिष्ठ नागरिकों के लिए) भरकर जमा कर देते हैं तो इस स्थिति में TDS नहीं काटा जाएगा। इससे उन्हें पूरी ब्याज राशि बिना किसी कटौती के मिल सकती है।
अगर बीच में खाता बंद करना हो?
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम की अवधि सामान्यत: 5 साल की होती है, लेकिन अगर किसी कारणवश निवेशक को खाता मैच्योरिटी से पहले बंद करना पड़े तो यह भी संभव है। इस मामले में कुछ नियम लागू होते हैं। यदि खाता 1 साल से पहले बंद किया जाता है तो निवेशक को कोई ब्याज नहीं मिलेगा। वहीं, अगर खाता 1 से 2 साल के बीच बंद किया जाता है तो ब्याज में 1.5% की कटौती की जाएगी। और यदि खाता 2 से 5 साल के बीच बंद किया जाता है तो 1% ब्याज की कटौती की जाएगी। ये नियम निवेशकों के हितों और योजना की स्थिरता दोनों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।
कहां और कैसे खोलें खाता?
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) का अकाउंट आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक शाखा में जाकर आसानी से खोल सकते हैं। खाता खोलने के लिए आपको पहचान पत्र, पता प्रमाण, आयु प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो जैसी जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं। निवेश के लिए राशि आप कैश, चेक या ड्राफ्ट के माध्यम से जमा कर सकते हैं। इस योजना में एक व्यक्ति अपना व्यक्तिगत खाता खोल सकता है या चाहें तो अपने जीवनसाथी के साथ संयुक्त खाता (जॉइंट अकाउंट) भी खोल सकता है, जिससे दोनों को योजना के लाभ मिलते हैं।
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम ब्याज दर, पोस्ट ऑफिस में 30 लाख निवेश स्कीम, हर महीने 20 हजार कमाई योजना, सीनियर सिटीजन के लिए गारंटीड इनकम स्कीम, पोस्ट ऑफिस रिटायरमेंट इनकम स्कीम, पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजन अकाउंट कैसे खोलें, टैक्स छूट वाली निवेश योजना, Senior Citizen Savings Scheme returns