'अगर धरती पर स्वर्ग है तो यहीं है'...रेल मंत्री ने बर्फ से ढकी कश्मीर घाटी की खूबसूरत तस्वीरें कीं शेयर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 12:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर कश्मीर स्थित गुलमर्ग रिजॉर्ट में भीषण ठंड के साथ ही घाटी के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहा। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुलमर्ग रिज़ॉर्ट में लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। पूरा कश्मीर बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने  बर्फ से ढके श्रीनगर रेलवे स्टेशन की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो शेयर कर साथ में उन्होंने लिखा कि अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है, तो यहीं है।

PunjabKesari

बता दें कि कश्मीर में 40 दिन का 'चिल्लई कलां' का दौर 21 दिसंबर से शुरू हो हुआ था। 'चिल्लई कलां' के दौरान क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ती है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाती है, जिससे यहां की प्रसिद्ध डल झील के साथ-साथ घाटी के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति लाइनों सहित जलाशय जम जाते हैं। इस दौरान अधिकतर इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी सबसे अधिक रहती है, खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में, भारी हिमपात होता है। ‘चिल्लई कलां' के 31 जनवरी को खत्म होने के बाद, 20 दिन का ‘चिल्लई-खुर्द' और फिर 10 दिन का ‘चिल्लई बच्चा' का दौर शुरू होता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News