भारतीय रेलवे ने 7 साल बाद लिया बड़ा फैसला, सफर करने वालों का बढ़ गया खर्च
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 06:49 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_10image_18_40_366024786railwaystation.jpg)
नेशनल डेस्क : अगर आप रेल का सफर करते हैं तो आपके लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने कुलियों का मेहनताना (Wages of Coolie) बढ़ा दिया है। यानी कि अब स्टेशन पर अगर आप कुली से सामान उठवाते हैं तो आपका खर्च पहले से ज्यादा बढ़ जाएगा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सहित देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर सामान ढुलाई के लिए अब आपको पहले की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा रुपए देने होंगे।
7 साल बाद हुई ढुलाई में बढौतरी
इंडियन रेलवे ने कुलियों का मेहनताना बढ़ाने को लेकर आदेश जारी कर दिया है। रेट की नई लिस्ट भी सामने आ चुकी है। गौर करने वाली बात यह है कि कुलियों के चेहरों पर 7 साल बाद खुशी आई है क्योंकि इतने सालों बाद सामान की ढुलाई में बढौतरी की गई है। इससे पहले यात्रियों को 40 किलो सामान की ढुलाई के लिए 100 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन अब नए फैसले के मुताबिक आपको अब 140 रुपए देने होंगे।
हालांकि, अभी भी कुली पहले तय रेट के हिसाब से ही मेहनताना वसूल रहे हैं, लेकिन, आने वाले दिनों में नई दरों के हिसाब से पैसा वसूला जाएगा। दिल्ली डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशन जैसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन सहित दिल्ली-एनसीआर के सभी रेलवे स्टेशनों पर अब कुलियों का महनताना 40 फीसदी बढ़ गया है। डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर द्वारा आदेश दे दिए गए हैं।
दिल्ली के अलावा इन स्टेशनों पर भी रेल होंगे लागू
दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों के अलावा गाजियाबाद, सोनीपत, गुरुग्राम, पानीपत और साहिबाबाद रेलवे स्टेशनों पर भी नए रेट लागू होंगे। यात्रियों को ग्रुप ए से लेकर ग्रुप बी स्टेशन के हिसाब से मेहनताना देना होगा। पहले ग्रुप ए स्टेशन के लिए 40 किलो वजन के लिए 100 रुपये देने होते थे, जिसे अब बढ़ा कर 140 रुपये कर दिया गया है। वहीं ग्रुप बी स्टेशन के लिए पहले 40 किलो वजन वाले सामान के लिए 70 रुपये देने पड़ते थे, जिसे अब बढ़ा कर 100 रुपए किया है।
अब यात्रियों को देने होंगे इतने रूपए-
- 2 क्विंटल हाथ से ठेला ढोने वाले सामान के लिए पहले 170 रुपए पहले तय किए गए थे, लेकिन अब 230 रुपए देने होंगे।
- 2 क्विंटल से ज्यादा सामान है तो फिर 250 की बजाय 340 रुपए देने होंगे।
- बीमार व्यक्ति के लिए व्हील चेयर पर ले जाने के लिए ग्रुप ए स्टेशन पर 130 रुपये लिया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 180 रुपये कर दिया गया।
- ग्रुप बी स्टेशन पर बीमार व्यक्ति को व्हील चेयर पर ले जाने के लिए पहले 100 रुपये लिया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब 140 रुपये कर दिया गया।
- पहले स्ट्रेचर पर ले जाने के लिए 200 रुपये लिया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 270 रुपये कर दिया गया।
- ग्रुप बी स्टेशन के लिए स्ट्रेचर का किराया पहले 120 रुपए वसूला जाता था, जिसे अब 160 रुपए दिया गया।