देश के इस राज्य में सबसे ज्यादा बढ़ा MLA का वेतन, BJP शासन में हुआ बड़ा फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 12:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क : ओडिशा विधानसभा में मंगलवार (9 नवंबर) को वह विधेयक पारित कर दिया गया, जिसके बाद राज्य के विधायकों और मंत्रियों की सैलरी में बड़ा इजाफा किया गया है। नए प्रावधानों के तहत विधायकों का मासिक वेतन 1.11 लाख रुपये से बढ़कर 3.45 लाख रुपये कर दिया गया है। हालांकि यह बढ़ोतरी तुरंत लागू नहीं होगी, जून माह से विधायकों को नया वेतन मिलेगा।

सदन में विधेयक पारित करते समय सभी दलों के विधायकों ने इसे वर्तमान जिम्मेदारियों और बढ़ती जरूरतों के अनुरूप बताया। विधानसभा ने सर्वसम्मति से कुल चार संशोधन विधेयक पास किए, जिनमें मुख्यमंत्री, मंत्रियों, स्पीकर और सभी विधायकों के वेतन-भत्ते में बढ़ोतरी का प्रावधान शामिल है।

नए प्रावधान और बदलाव

विधेयक के पारित होने के बाद कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी किए गए हैं। इनमें सबसे अहम यह है कि किसी मौजूदा विधायक के निधन की स्थिति में उनके परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही हर पांच साल में वेतन और भत्तों की समीक्षा कर संशोधन किए जाने का विकल्प भी जोड़ा गया है। आगे यदि सैलरी बढ़ानी हो तो इसे अध्यादेश के माध्यम से किया जा सकता है।

वेतन में सबसे बड़ा उछाल

अब तक ओडिशा के विधायक हर महीने 1.11 लाख रुपये पाते थे, लेकिन अब एक बार में ही इसे बढ़ाकर 3.45 लाख रुपये कर दिया गया है। यह देश में किसी भी राज्य के विधायक को मिलने वाला सबसे अधिक वेतन है।

नया वेतन ढांचा (प्रति माह)

  • मूल वेतन: 90,000 रुपये
  • क्षेत्रीय/सचिवीय भत्ता: 75,000 रुपये
  • यातायात (कन्वेंशन) भत्ता: 50,000 रुपये
  • पुस्तक एवं पत्रिका भत्ता: 10,000 रुपये
  • बिजली भत्ता: 20,000 रुपये
  • नियत यात्रा भत्ता: 50,000 रुपये
  • चिकित्सा भत्ता: 35,000 रुपये
  • टेलीफोन भत्ता: 15,000 रुपये

देश में कहां सबसे अधिक सैलरी?

नए बदलावों के बाद ओडिशा देश का पहला राज्य बन गया है जहां विधायकों को सबसे अधिक 3.45 लाख रुपये मासिक वेतन मिलेगा। दूसरे स्थान पर तेलंगाना है, जहां विधायकों को 2.50 लाख रुपये मिलते हैं। इसके बाद दिल्ली 2.25 लाख, महाराष्ट्र 2 लाख और उत्तर प्रदेश 1.87 लाख रुपये प्रति माह के साथ सूची में हैं। कर्नाटक और बिहार के विधायकों को लगभग 1.60 लाख रुपये मिलते हैं। सबसे कम वेतन केरल में है, जहां विधायकों को सिर्फ 70,000 रुपये प्रति माह दिया जाता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News