लखनउ T20 मैच की टिकट खरीदने वालों को बड़ी राहत, लिया गया ये फैसला
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 11:03 PM (IST)
नेशनल डेस्क: लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला घने कोहरे और स्मॉग की भेंट चढ़ गया। मैच रद्द होने के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने दर्शकों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। UPCA ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि सभी टिकट धारकों को टिकट की पूरी राशि वापस की जाएगी।
यह मुकाबला बुधवार शाम 7 बजे शुरू होना था, लेकिन स्टेडियम में बेहद खराब दृश्यता के चलते टॉस तक नहीं हो सका। अंपायरों ने हालात का छह बार निरीक्षण किया, हालांकि स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। अंततः रात करीब 9:30 बजे खिलाड़ियों और अंपायरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। पूरे समय इकाना स्टेडियम घने स्मॉग की चपेट में रहा, जिससे खेल कराना संभव नहीं हो पाया।
UPCA के मानद सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता ने जारी बयान में कहा कि दर्शकों को हुई असुविधा को देखते हुए टिकट की पूरी रकम लौटाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन दर्शकों ने ऑनलाइन माध्यम से टिकट खरीदे हैं, उन्हें किसी अतिरिक्त प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं होगी।
UPCA के अनुसार ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले सभी दर्शकों को टिकट की राशि उनके मूल भुगतान माध्यम में स्वतः वापस कर दी जाएगी। रिफंड से संबंधित जानकारी दर्शकों की पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी और उन्हें नियमित रूप से ईमेल चेक करने की सलाह दी गई है।
