Railway: गुड न्यूज! अब ठंड में सफर होगा आरामदायक, दिल्ली-श्रीनगर ट्रेन के स्लीपर कोच में मिलेगा हीटर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 03:42 PM (IST)
नेशनल डेस्क। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने कोचों को लगातार अपग्रेड कर रहा है। खासतौर पर कश्मीर के ठंडे मौसम को देखते हुए रेलवे ने कुछ नई सुविधाओं के साथ ट्रेनें शुरू करने की योजना बनाई है। इनमें स्लीपर कोच में हीटर की सुविधा और विशेष हीटिंग सिस्टम शामिल हैं।
नई दिल्ली-श्रीनगर ट्रेन: स्लीपर कोच में हीटर की सुविधा
भारतीय रेलवे ने एक ऐसी ट्रेन चलाने की योजना बनाई है जो नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच चलेगी। यह ट्रेन खास होगी क्योंकि इसमें स्लीपर कोच में हीटर लगे होंगे जिससे यात्री ठंड के मौसम में भी आराम से सफर कर सकें। यह ट्रेन दिल्ली और श्रीनगर के बीच की दूरी 13 घंटे में तय करेगी।
सुविधाएं:
: स्लीपर कोच में सेंट्रली हीटेड सिस्टम।
: ठंड के दौरान यात्रियों को गर्माहट मिलेगी।
: हालांकि द्वितीय श्रेणी के स्लीपर कोच में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
कटरा-बारामूला रूट: वंदे भारत ट्रेन
रेलवे कटरा से बारामूला के बीच एक नई वंदे भारत ट्रेन लॉन्च करेगा। यह ट्रेन चेयर सीटिंग के साथ आठ कोच वाली होगी। इसमें यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए खास सुविधाएं दी जाएंगी।
खासियत:
: पानी की टंकियों के लिए सिलिकॉन हीटिंग पैड।
: ट्रेन का फ्रंट ग्लास स्पेशल एम्बेडेड हीटिंग एलिमेंट के साथ डिजाइन किया गया है ताकि लोको पायलट को बर्फ के कारण कोई दिक्कत न हो।
माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को राहत
हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा रेलवे स्टेशन पर उतरते हैं। इस नई ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को ठंड के मौसम में काफी राहत मिलेगी।
उद्घाटन अगले महीने
नई ट्रेन सेवाओं का उद्घाटन अगले महीने किया जा सकता है। यह सुविधा कश्मीर के ठंडे इलाकों में यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए लाई जा रही है।
बता दें कि कश्मीर जैसे ठंडे क्षेत्रों में यह ट्रेनें यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत होंगी। हीटर की सुविधा और अन्य आधुनिक तकनीक यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित सफर प्रदान करेंगी। यह भारतीय रेलवे का यात्रियों के प्रति एक और बड़ा कदम है।