दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जाम की समस्या होगी खत्म, यूपी बॉर्डर तक का सफर होगा मिनटों में
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 11:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का इंतजार अब खत्म होने वाला है। यह एक्सप्रेसवे न केवल देहरादून और सहारनपुर जाने वालों के लिए बल्कि दिल्ली से उत्तर प्रदेश के बॉर्डर (यूपी बॉर्डर) तक रोजाना सफर करने वाले हजारों वाहन चालकों के लिए भी बड़ी राहत लेकर आएगा। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली और यूपी बॉर्डर के बीच का सफर महज 15 मिनट का रह जाएगा।
अक्षरधाम से खेकड़ा तक का काम पूरा
सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार 212 किलोमीटर लंबा दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर खेकड़ा, शामली, सहारनपुर होते हुए देहरादून तक बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के शुरुआती हिस्से अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) क्रॉसिंग (खेकड़ा) तक के 31.6 किलोमीटर का काम पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस पूरे खंड पर ट्रायल शुरू कर दिया है और इसे जल्द ही आम जनता के लिए खोलने की तैयारी है।
यूपी बॉर्डर पहुंचना होगा बेहद आसान
इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद दिल्ली से यूपी बॉर्डर तक पहुंचने में वाहन चालकों को अब घंटों जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। वे निजामुद्दीन से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे होते हुए अक्षरधाम तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इसके बाद दिल्ली-देहरादून एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे के जरिए वे केवल 15 मिनट में यूपी बॉर्डर तक का सफर तय कर लेंगे।
यह भी पढ़ें: Zomato-Swiggy के डिलीवरी बॉय के लिए खुशखबरी, दिल्ली सरकार उठाने जा रही यह बड़ा कदम
18 किलोमीटर का एलिवेटेड रोड
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 212 किलोमीटर है। इस पूरे कॉरिडोर में अक्षरधाम से लोनी बॉर्डर तक 18 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड (ऊंचा पुल) बनाया गया है। इसके अलावा 13 किलोमीटर का हिस्सा जमीन पर है। इस एक्सप्रेसवे पर 6 लेन के साथ-साथ 6 लेन की सर्विस रोड भी तैयार की गई है। अक्षरधाम से खेकड़ा तक का पूरा हिस्सा एलिवेटेड है जिससे नीचे की सड़कों पर यातायात का दबाव कम होगा।
इन इलाकों के लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति
इस एक्सप्रेसवे के चालू होने से दिल्ली के गीता कॉलोनी, वजीराबाद, सोनिया विहार, यमुना विहार, शास्त्री पार्क, मुस्तफाबाद, करावल नगर जैसे इलाकों के साथ-साथ गाजियाबाद के लोनी और शामली, बागपत की ओर जाने वाले लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। वर्तमान में इन क्षेत्रों के लोगों को दिल्ली से यूपी बॉर्डर तक पहुंचने के लिए पुस्ता रोड या सीलमपुर जैसे व्यस्त रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है जहां अक्सर भीषण जाम लगा रहता है।
जून अंत या जुलाई की शुरुआत में खुलने की संभावना
एनएचएआई दिल्ली रीजन के क्षेत्रीय अधिकारी (आरओ) मो. सैफी ने इस एक्सप्रेसवे को लेकर ताजा जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यूपी बॉर्डर तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इसका टेस्टिंग का काम भी अंतिम चरण में है। अगले 15 दिनों में टेस्टिंग की रिपोर्ट आने की उम्मीद है जिसके बाद इस हिस्से को आम जनता के लिए खोला जा सकता है। इस लिहाज से संभावना है कि जून के अंत या जुलाई की शुरुआत तक एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे का यह महत्वपूर्ण हिस्सा चालू हो जाएगा जिससे लाखों यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।