Railway Stocks : रेलवे शेयरों में आई बड़ी गिरावट, RITES जैसे कई स्टॉक्स 6% तक टूटे
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 01:55 PM (IST)

नई दिल्ली : शेयर बाजार में आज यानी की 20 मई को भारी बिकवाली देखने को मिली, जिसका असर रेलवे सेक्टर के शेयरों पर साफ नजर आया। कई रेलवे कंपनियों के शेयरों में आज 6% तक की गिरावट आई।
किन-किन रेलवे कंपनियों के शेयर गिरे?
- RITES का शेयर 6.14% गिरकर ₹277.52 पर आ गया।
- टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर 5.3% टूटकर ₹888 पर बंद हुए।
- जूपिटर वैगन्स में 4.5% की गिरावट आई और यह ₹393.25 पर आ गया।
- IRCON इंटरनेशनल के शेयर 4.7% गिरे।
- RVNL (रेल विकास निगम लिमिटेड) का शेयर 3.6% टूटकर ₹415.35 पर पहुंच गया।
- IRFC के शेयरों में 3.3% की गिरावट हुई।
- टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग 2.6% गिरकर ₹155.75 पर आ गया।
गिरावट की वजह क्या रही?
बाजार जानकारों के अनुसार, आज की गिरावट का मुख्य कारण मुनाफावसूली (Profit Booking) रहा। पिछले कुछ दिनों में रेलवे कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई थी। कई स्टॉक्स ने 30% तक का रिटर्न दिया था। यह तेजी 12 मई के बाद शुरू हुई थी, जब रेलवे सेक्टर में नए ऑर्डर और कामकाज बढ़ने की खबरें सामने आई थीं। अब जब शेयरों के दाम काफी ऊपर चले गए थे, तो निवेशकों ने मुनाफा कमा कर शेयर बेचने शुरू कर दिए, जिससे कीमतें नीचे आ गईं।
पिछले कुछ दिनों में कितनी तेजी आई थी?
शेयर का नाम 12 मई से अब तक रिटर्न (%)
RITES 29.35%
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स 30.16%
जूपिटर वैगन्स 18.32%
IRCON इंटरनेशनल 28.33%
RVNL 28.9%
IRFC 18.28%
टेक्समैको रेल 21.04%
IRCTC 9.82%