2 दिनों के बाद घाटी में पटरी पर दौड़ी छुक-छुक रेल गाड़ी

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 03:12 AM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से दो दिन तक बाधित रही रेल सेवा फिर से शुरू हो गयी है। पुलवामा के काकपोरा में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने कार्रवाई में एक युवक की मौत हो गयी थी और चार अन्य घायल हो गये थे। इस घटना के बाद सुरक्षा कारणों से 22 जून को रेल सेवाएं स्थगित कर दी गयी थी।  अलगाववादियों के प्रदर्शन के आहवान पर कल भी दूसरे दिन ट्रेन सेवा बाधित रही थी। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि हमने मध्य कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम के बीच और उत्तर में बारामुला तक रेल सेवा को बहाल कर दिया है।


उन्होंने बताया कि इसी तरह दक्षिण कश्मीर में  बडगाम-श्रीनगर और पुलवामा-अनंतनाग-काजीगुंड और जम्मू में बनिहाल तक रेल सेवा शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों और पुलिस से निर्देश मिलने के बाद रेल सेवाओं को स्थगित किया गया था और अब इन लोगों से अनुमति मिलने के बाद रेल सेवाओं को फिर शुरू किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News