राहुल गांधी आज करेंगे कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत, कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर में होगी खत्म,  मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 07:33 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी बुधवार को कन्याकुमारी के दक्षिणी सिरे से पार्टी की 3,500 किलोमीटर लंबी 150 दिवसीय ‘भारत जोड़ो यात्रा' का शुभारंभ करेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है। तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने यात्रा को स्वतंत्र भारत में अब तक किए गए अभूतपूर्व जन संपर्क कार्यक्रम के रूप में पेश किया है। 
PunjabKesari
'भाजपा को जानो' पहल के तहत नड्डा आज 12 देशों के राजनयिकों से करेंगे संवाद 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा बुधवार को ‘भाजपा को जानो' पहल के तहत 12 देशों के राजनयिकों से संवाद करेंगे। नड्डा इस पहल के तहत अभी तक हुए चार कार्यक्रमों में 47 विदेशी राजनयिकों से संवाद कर चुके हैं। पार्टी मुख्यालय में बुधवार शाम को होने वाले संवाद के दौरान भाजपा के विदेश विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। 

राजपथ का नाम बदलने के प्रस्ताव पर आज होगी एनडीएमसी की विशेष बैठक 
राजपथ का नाम 'कर्तव्य पथ' करने के प्रस्ताव को अनुमति देने के लिए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) बुधवार को एक विशेष बैठक करेगी। निकाय के पदाधिकारियों ने बताया कि आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है और इसे विशेष बैठक में परिषद के समक्ष रखा जाएगा।

भारत को दुनिया का नंबर-1 देश बनाएंगे : केजरीवाल 
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के 130 करोड़ लोगों को साथ लेकर भारत को दुनिया का नंबर-1 देश बनाएंगे और वह इसके लिए वह बुधवार को हरियाणा के हिसार से मेक इंडिया नंबर-1 कैंपेन की शुरूआत करेंगे। 

टू प्लस टू बैठक के लिए जापान जाएंगे राजनाथ, जयशंकर 
भारत एवं जापान के बीच विदेश एवं रक्षा मंत्रियों की टू प्लस टू बैठक में भाग लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को जापान की चार दिन की यात्रा पर जाएंगे। सात से दस सितंबर तक इस यात्रा के दौरान सिंह एवं डॉ. जयशंकर जापान के रक्षा मंत्री यासुकाज़ू हामदा और विदेश मंत्री योशिमासा हायेशी के साथ दोनों देशों के बीच टू प्लस टू बैठक में सामरिक संवाद करेंगे। 

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने ढेर किए हिजबुल के दो आतंकवादी
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गये। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के पोशक्रीरी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया था। 

नोजल वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए DCGI की मंजूरी
कोरोना महामारी के खिलाफ भारत को एक और सफलता मिली है। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने मंगलवार को आपातकालीन उपयोग के लिए भारत बायोटेक के इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन को मंजूरी दे दी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने इस बात की जानकारी दी। यह भारत का कोविड-19 वायरस के लिए पहला नाक से दिया जाने वाला टीका होगा।

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1200 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ दो अफगान नागरिक गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि उनके कब्जे से करीब 312 किलोग्राम मेथामफेटामाइन दवा और 10 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है। जब्त की गई कुल दवाओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1200 करोड़ रुपये से अधिक बतायी जा रही है। पुलिस जांच कर रही है कि दोनों नागरिकों के आंतकी कनेक्शन है या नहीं। 

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एनएसई के पूर्व एमडी रवि नारायण को किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के पूर्व प्रबंध निदशेक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रवि नारायण को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। संघीय जांच एजेंसी ‘को-लोकेशन घोटाला' मामले और कर्मचारियों के फोन अवैध तरीके से टैप करने के आरोपों से जुड़े दो आपराधिक मामलों के तहत नारायण की भूमिका की जांच कर रही है। 

परिवहन मंत्रालय का बड़ा फैसला, कार की पिछली सीट पर बैठे लोगों के लिए भी सीट बेल्ट पहनना जरूरी
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के दुखद निधन के बाद परिवहन मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार, कार की पिछली सीट पर बैठे लोगों के लिए भी सील्ट बेल्ट पहनना जरूरी होगा। अनदेखी करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। एक कार्यक्रम में बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार सीट बेल्ट की योजना पर काम कर रही है। 

शाह और नड्डा ने 2024 की कार्य योजना को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ की बैठक
लोकसभा चुनाव में भले ही डेढ़ साल से अधिक का समय बचा हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी से अपनी तैयारियों और रणनीति को अमली जामा पहनाना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी एल संतोष ने 144 लोकसभा सीटों पर पार्टी को और मजबूत करने की कवायद की केंद्रीय मंत्रियों के साथ समीक्षा की। 

द‍िल्‍ली की इन 77 सड़कों पर नहीं लगेगा ट्रैफ‍िक जाम, केजरीवाल सरकार ने बनाया ये बड़ा प्‍लान 
द‍िल्‍ली की 77 सड़कों को अब जल्‍द ही ट्रेफ‍िक जाम से न‍िजात म‍िलेगी। द‍िल्‍ली सरकार ने अब इन प्‍वाइंट पर लगने वाले जाम को दूर करने के ल‍िए प्‍लान तैयार क‍िया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि राजधानीवासियों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर भर में चिन्हित 77 ट्रैफिक हॉटस्पॉट को जाम मुक्त बनाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सड़कों को नया स्वरूप देंगे और बड़े पैमाने पर फ्लाईओवर, अंडरपास और फुट-ओवर ब्रिज का निर्माण करेंगे। इन प्रोजेक्ट्स को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। 

बेटे के पहले जन्मदिन पर पिता ने दिया अनोखा गिफ्ट, चांद पर खरीदी 2 एकड़ जमीन
टोहाना के एक व्यापारी वरुण सैनी ने अपने बेटे लव सैनी के लिए उसके पहले जन्मदिन पर चांद पर जमीन ली है। उसने बताया कि बेटे का पहला जन्मदिन था इसलिए उसने सोचा कि दुनिया से कुछ हटकर बेटे को दिया जाए। उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ चांद पर जमीन खरीद ली है ताकि बच्चे को सारी जिंदगी याद रहे।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News