वायनाड दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी...डिब्रूगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 05:28 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद मंगलवार को पहली बार वायनाड जाएंगे जहां का वह मौजूदा लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे थे। राहुल गांधी वायनाड के कालपेट्टा-कैनाट्टी में एक स्कूल में ‘जन संपर्क' कार्यक्रम में भाग लेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
PunjabKesari
उधर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राज्य के डिब्रूगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रधान रणनीतिकरार माने जाने वाले शर्मा ने सोमवार को डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर शाह की अगवानी की और उसके बाद शाह पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश रवाना हो गए। 
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें- 

मानहानि मामला : राहुल गांधी की अपील पर आज जवाब दाखिल करेंगे भाजपा विधायक 
गुजरात से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक पूर्णेश मोदी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मानहानि के मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगाने वाली याचिका के संबंध में मंगलवार को यहां एक सत्र अदालत में अपना जवाब दाखिल करेंगे। पूर्णेश मोदी ने कांग्रेस नेता की ‘मोदी उपनाम' टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था जिसमें उन्हें दोषी ठहराया गया। 

तेजस्वी यादव की आज ED के सामने पेशी होगी, लैंड फॉर जॉब केस में होगी पूछताछ 
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हो सकते हैं। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में पिछले महीने यादव (33) से पूछताछ की थी।

बिहार के यूट्यूबर की याचिका पर सुनवाई करेगा SC 
उच्चतम न्यायालय ने बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की उस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा, जिसमें उसने अपने खिलाफ विभिन्न स्थानों पर दायर प्राथमिकियों को एक साथ सम्बद्ध करने का अनुरोध किया है। कश्यप को कथित तौर पर तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों से संबंधित फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

भाजपा आज झारखंड सचिवालय का करेगी घेराव  
झारखंड के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य की हेमंत सोरेन सरकार की कथित तौर पर ‘बेरोजगारी और भ्रष्टाचार' के मोर्चे पर नाकामी और बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मंगलवार को झारखंड सचिवालय का घेराव करेगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सोमवार को कहा कि पूरे राज्य से पार्टी के हजारों कार्यकर्ता रांची के प्रभात तारा मैदान में एकत्र होंगे और पूर्वाह्न 11 बजे राज्य सचिवालय की इमारत की ओर मार्च करेंगे।

देश भर में कोविड की मॉक ड्रिल
कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश भर में सोमवार को कोविड से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया राष्ट्रीय राजधानी के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचें और कोविड प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर  मांडविया ने चिकित्सकों, सहायक स्वास्थ्य कर्मियों और तकनीकी कर्मचारियों से बातचीत भी की।

कोवोवैक्स टीके को मिल सकती है ‘हेटेरोलॉगस बूस्टर' के तौर पर मंजूरी 
देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, समझा जाता है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सीरम इंस्टीट्यूट के कोवोवैक्स टीके को वयस्कों के लिए ‘हेटेरोलॉगस बूस्टर' खुराक के तौर पर कोविन पोर्टल में शामिल करने को मंजूरी दे दी है। 

आने वाले दिनों में मामले बढ़ने की उम्मीद, स्वास्थ्य मंत्री की सलाह- मास्क पहनें और भीड़ वाली जगहों पर न जाएं
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले आने वाले दिनों में बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि शहर घनी आबादी वाला है और उन्होंने ‘फ्लू' जैसे लक्षणों वाले लोगों से मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने को कहा। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 699 मामले सामने आए थे और चार लोगों की मौत हो गई थी। 

इस साल बारिश को तरसेंगे लोग, मॉनसून का पहला अनुमान...सूखा पड़ने की इतनी आशंका! 
मॉनसून को लेकर पहला अनुमान आया है, स्काईमेट ने मॉनसून 2023 का पूर्वानुमान जारी किया है। स्काईमेट के मुताबिक इस साल मॉनसून का सामान्य से कम रहने का अनुमान है, यानि कि पहले अनुमान में बारिश सामान्य से कम रह सकती है। स्काईमेट के अनुसार सामान्य बारिश होने की सिर्फ 25 फीसदी संभावना है। Long Period Average का 94 फीसदी बारिश होने का अनुमान है। वहीं सूखा पड़ने की भी 20 फीसदी संभावना है। 

राजस्‍थान सरकार का ऐलान, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर होगी सार्वजनिक छुट्टी
राजस्थान सरकार ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती (11 अप्रैल) पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। एक बयान के अनुसार अभी तक फुले जयंती पर ऐच्छिक अवकाश दिया जा रहा था। इसके अनुसार मुख्‍यमंत्री गहलोत ने आमजन की भावना और जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय क‍िया है।

दलाई लामा ने बच्चे के होठों पर किया Kiss, वीडियो वायरल होने पर मांगी माफी, बोले-मजाकिया अंदाज में...
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो है जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि दलाई लामा ने वीडियो वायरल होने के बाद माफी मांगी है। दलाई लामा ने अपने बयान में कहा कि एक वीडियो क्लिप सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें हाल में ही एक बच्चे से मुलाकात कर उससे पूछा कि क्या वह उसे गले लगा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News