राहुल गांधी ने किए हिंदी में साइन, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2017 - 02:08 PM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः लालू की ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली में लोगों का हजूम उमड़ा। इस रैली में माया को छोड़ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेताओं ने मंच सांझा कर नीतीश व मोदी पर जमकर निशाना साधा। राजद प्रमुख लालू प्रसाद पहले ही कह चुके हैं कि ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग के पतन का सूत्रधार होगी। रैली में जद (यू) के बागी शरद यादव का मंच पर प्रसाद ने गले लगाकर स्वागत किया। वह पार्टी के आदेश का उल्लंघन कर रैली में शामिल हो रहे हैं, उन पर निष्कासन की तलवार लटक रही है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी रैली में शामिल नहीं हुए।
PunjabKesari
रैली में सोनिया गांधी का जहां रिकार्डिड भाषाण सुनाया गया वहीं राहुल गांधी का लिखित में संदेश पत्र भेजा। राहुल द्वारा भेजे गए संदेश की खास बात यह थी कि वह हिंदी में था और नीचे उनके हस्ताक्षर भी थे। आरजेडी की रैली के लिए भेजा राहुल का यह संदेश चर्चा में आ गया है। दरअसल सोशल मीडिया में पत्र सामने आने पर यूजर्स का कहना है कि कहीं राहुल के ये हस्ताक्षर फर्जी तो नहीं हैं। इस पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘राहुल गांधी के साइन भी लगता है किसी कांग्रेसी गुलाम ने किए हैं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है राहुल गांधी का हस्ताक्षर तेजस्वी यादव ने किया है।’ वहीं दूसरे ने लिखा कि लगता है नर्सरी के बच्चे ने अपना नाम लिखा हो।’

PunjabKesari

ये लिखा था राहुल ने
राहुल ने अपने संदेश में लिखा है, ‘मुझे बेहद खुशी है कि पटना में आरजेडी ने विशाल रैली रखी है। जिसमें समान विचारधारा के लोग शामिल हो रहे हैं। यह रैली ऐसे वक्त पर हो रही है जब देश के बुनियादी ढांचे पर हमला हो रहा है, धन और बाहुबल के बल पर ऐसे राज्यों में विस्तार किया जा रहा जहां बहुमत नहीं मिला था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News