राहुल गांधी के सोशल मीडिया पर आए अच्छे दिन, दो महीने में बढ़े 10 लाख फॉलोवर्स

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 06:11 PM (IST)

नई दिल्लीः लगता है कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अच्छे दिन आ गए हैं, भलेही सोशल मीडिया पर ही सही। तभी तो करीब दो महीने में सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स की संख्या में करीब 10 लाख का इजाफा हुआ है लेकिन एकाएक इतनी बढ़ोतरी के बावजूद वे पीएम मोदी के फॉलोवर्स से काफी पीछे हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल जुलाई में ट्विटर पर राहुल गांधी के 24.93 लाख फॉलोवर्स थे जो कि बढ़कर सितंबर में 34 लाख हो चुके हैं। 

हालांकि रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि राहुल गांधी के यूएस दौरे का उनके फॉलोवर्स की संख्या पर खास असर नहीं पड़ा है लेकिन यूएस में दिए उनके भाषणों को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिली है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने कांग्रेस के दो बड़े नेताओं पी चिदंबरम और कपिल सिब्बल ने एक ही दिन राहुल गांधी को अनफॉलो कर दिया था।

इस खबर के बाद पार्टी में बवाल मच गया था। बाद में दोनों नेताओं ने तकनीकी खामी का हवाला देते हुए राहुल को वापस फॉलो कर लिया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News