'8 चीते तो आ गए लेकिन 8 सालों में 16 करोड़ रोजगार क्यों नहीं आए? राहुल गांधी ने पीएम से पूछा सवाल
punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2022 - 07:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 8 चीते भारत आने के बाद अब इन पर राजनीति शुरू हो गई है। 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निकले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्ववीट कर लिखा कि, '8 चीते तो आ गए, अब ये बताइए, 8 सालों में 16 करोड़ रोजगार क्यों नहीं आए? युवाओं की है ललकार, ले कर रहेंगे रोजगार।
8 चीते तो आ गए, अब ये बताइए,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2022
8 सालों में 16 करोड़ रोज़गार क्यों नहीं आए?
युवाओं की है ललकार, ले कर रहेंगे रोज़गार।#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस pic.twitter.com/QEFUF90lkm
मोदी का जन्मदिन ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' के रूप में मना रहे युवा
वहीं, कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि आज देश के युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' के रूप में मना रहे हैं, जो दुख की बात है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, ‘‘20-24 वर्ष की उम्र के 42 प्रतिशत युवा बेरोज़गार हैं। मोदी जी से आशा थी कि उनके वादे के मुताबिक 8 साल में 16 करोड़ नौकरियां मिल जानी चाहिए थीं। लेकिन इन 8 वर्षों में नौकरी के आवेदन आए 22 करोड़ और रोज़गार मात्र 7 लाख लोगों को मिले। सुप्रिया ने सवाल किया, ‘‘कहां हैं सालाना 2 करोड़ रोज़गार? आख़िर क्यों 60 लाख सरकारी पद केंद्र और राज्य सरकारों में ख़ाली पड़े हैं?
आठ चीतों में 5 मादा और 3 नर शामिल
नामीबिया से आए इन चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कूनो पार्क में छोड़े गए चीतों को देखने के लिए देशवासियों को कुछ महीने का धैर्य दिखाना होगा, इंतजार करना होगा।" उन्होंने यह भी कहा कि पार्क को ये चीते अपना घर बना पाएं, इसके लिए हमें इन चीतों को भी कुछ महीने का समय देना होगा। नामीबिया से इन चीतों को लेकर पहले विशेष मालवाहक विमान से ग्वालियर लाया गया, फिर इन्हें चिनूक हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क ले जाया गया। इन आठ चीतों में 5 मादा और 3 नर शामिल हैं।