राघव चड्ढा ने ''स्पाइवेयर हमलों'' पर केंद्र सरकार को घेरा, मंत्री जितिन प्रसाद से किए सवाल
punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 10:44 PM (IST)
नेशनल डेस्क : आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने आज राज्यसभा में बजट सत्र में चर्चा के दौरान स्पाइवेयर हमलों का मुद्दा उठाया। राघव चड्ढा ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद से पूछा कि साल 2023 में अक्टूबर में मेरे और अन्य विपक्षी नेताओं और पत्रकारों को उनके फोन पर संभावित राज्य प्रायोजित स्पाइवेयर हमलों के बारे में ऐप्पल से सूचनाएं मिली थीं। क्या इस पर सरकार ने कोई संज्ञान लिया है?
Raised the issue of 'State Sponsored Spyware attacks' on our mobile phones in Parliament today.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) July 26, 2024
Apple’s alert about our compromised phones is deeply concerning. Several members of the Opposition, journalists etc. received such privacy breach alerts.
Urged the Hon’ble Minister… pic.twitter.com/0zWunxdTYh
इनको आए थे हैकिंग के मैसेज
महुआ मोइत्रा, प्रियंका चतुर्वेदी, राघव चड्ढा, शशि थरूर, असदुद्दीन ओवैसी, सीताराम येचुरी, पवन खेड़ा, अखिलेश यादव, सिद्धार्थ वरदराजन, श्रीराम कर्री, समीर सरन, रेवती, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया श्रीनेत, रवि नायर, केटी रामा राव, आनंद मंगनाले।