केजरीवाल के पुराने वादे पर सवाल, Gaurav Bhatia ने उठाए भ्रष्टाचार के मुद्दे
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 07:04 PM (IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी माहौल गर्मा गया है। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस करके आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री आवास 'शीशमहल' को लेकर केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए, और इसे भ्रष्टाचार का प्रतीक करार दिया।
गौरव भाटिया ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "अरविंद केजरीवाल का कुशासन अब 'शीशमहल' के रूप में सामने आ गया है, जो वीवीआईपी कल्चर का प्रतीक बन चुका है। जब उनके भ्रष्टाचार की सच्चाई सामने आने लगी, तो वे वही करने लगे, जिसके लिए वे मशहूर हैं - शोर मचाना और फिर उसे छुपाने के लिए किसी और को दोषी ठहराना।"
50 करोड़ रुपये का घोटाला केवल कागजों में
भाजपा भाटिया ने दावा किया कि शीशमहल में हुए घोटाले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा, "अभी तक ये कहा जा रहा था कि ये घोटाला कागजों में ही 50 करोड़ का है। पता चला है कि अरविंद केजरीवाल के शराब कारोबारी मित्रों ने इस भ्रष्टाचार के प्रतीक शीशमहल में अपनी काली कमाई का निवेश किया है। हम जल्द ही इस मामले में प्रमाण पेश करेंगे।"
यह भी पढ़ें- ममता ने दिया बड़ा तोहफा, 9 लाख किसानों को मिलेगा फायदा
केजरीवाल के पुराने वादे को लेकर भाजपा ने उठाया सवाल
भाजपा ने केजरीवाल के पुराने हलफनामे का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह मुख्यमंत्री बनने के बाद कोई बड़ा बंगला नहीं लेंगे। भाटिया ने सवाल किया, "क्या अब अरविंद केजरीवाल अपने वादे पर स्पष्टीकरण देंगे? क्या वे बताएंगे कि बड़ा बंगला बनाने के लिए उन्होंने शराब कारोबारियों और ठेकेदारों की काली कमाई का इस्तेमाल क्यों किया?" गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने शीशमहल में 50 एसी लगाए हैं, जबकि उन्होंने शीला दीक्षित के घर में लगे एसी की आलोचना की थी। उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल की शर्ट ही ढीली नहीं है, उनका पूरा करेक्टर ही ढीला है। उनके भ्रष्टाचार के महल में एसी और काले धन का इस्तेमाल किया गया है।"
बीजेपी ने केजरीवाल से पूछा सवाल - क्या वे अपनी गलतियों पर माफी मांगेंगे? भाटिया ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल से सवाल किया, "क्या आप अपनी गलतियों को स्वीकार करेंगे और माफी मांगेंगे? अगर आप गलत हैं तो आपको इस्तीफा देकर दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए।" केजरीवाल के पैरों की जमीन खिसक जाएगी भाजपा ने अंत में दावा किया कि दिल्ली की जनता ने अब भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का मन बना लिया है। भाटिया ने कहा, "कुछ भी कर लें, अब अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक समय खत्म हो चुका है। हम जल्द ही सबूतों के साथ सामने आएंगे, और तब उनके पैरों की जमीन खिसक जाएगी।"