Satish Upadhyay Interview: दिल्ली में सारे बड़े काम तो केंद्र की भाजपा सरकार ने किए- सतीश उपाध्याय
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 11:20 AM (IST)
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व मालवीय नगर विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय (Satish Upadhyay) ने पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स/ जगबाणी/हिंद समाचार से खास बातचीत की है। पेश हैं विशेष साक्षात्कार के मुख्य अंश...
सवाल- आप विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ मालवीय नगर सीट ही क्यों चुनी, पहली बार चुनाव लड़ने के लिए?
जवाब- देखिए, मैं मालवीय नगर में ही रहता हूं, वहीं मेरा निवास है, यहीं से पार्षद भी रह चुका हूं। मेरा सामाजिक कार्य भी इस क्षेत्र के आसपास रहा है। खतरों से मैं कभी डरकर काम नहीं करता हूं। जीवन में अगर आगे बढ़ना है तो खतरों से डरने की जरूरत नहीं है। तीन बार से लगातार विधायक के खिलाफ चुनाव में उतरने का अवसर मुकाबले को मेरे लिए और अधिक दिलचस्प बनाएगा, मेरा ऐसा मानना है। खासतौर पर मैं जिस क्षेत्र से हूं, वहां ग्यारह साल में मालवीय नगर एक प्रकार से पूरी तरह से बेहाल दशा में है। भारत रत्न मदनमोहन मालवीय के नाम पर मालवीय नगर बसा है। यहां की भौगोलिक स्थिति में सफदरजंग और ग्रीन पार्क समेत कई पॉश इलाके हैं तो दूसरी तरफ बेगमपुर, अधचिनी जैसे गांव मिलेंगे तो इंदिरा कैंप, वाल्मीकि कैंप जैसे झुग्गी बस्ती एवं कुछ मुस्लिम बहुल क्षेत्र भी हैं। लेकिन यहां की जो स्थिति है, उसे आप किसी भी तरह से साउथ दिल्ली के एरिया से जोड़कर नहीं देख सकते हैं।
सवाल- इलाके में कौन सी ऐसी समस्या है, जो वर्तमान विधायक हल नहीं कर सके?
जवाब- कौन सी ऐसी समस्या है जो मालवीय नगर में नहीं है। बात करें सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया की, ग्रीन पार्क, सर्वोदय एंक्लेव, गीतांजलि, नवजीवन विहार समेत सभी जगह सड़कें टूटी हुई मिलेंगी। कुछ जगह सड़कों पर पैच वर्क या रिकारपेटिंग हुई है। लेकिन दस साल में सब टूटकर बेकार हो चुकी हैं। यह पॉश कॉलोनी की सड़कों की दशा ही नहीं पूरे इलाके में है। इनकी बैकलेन पूरी तरह से बदहाली में है। पिछले दस साल में इन कॉलोनियों में पार्क की देखभाल पूरी तरह से जीरो हो गई है। डार्क स्पॉट में लाइट की व्यवस्था सही नहीं है, सफाई व्यवस्था, सीवेज, बरसाती पानी की निकासी पूरी तरह से डैमेज है। सीवेज पूरी तरह से चोक है। इसके साथ ही अर्जुन नगर, गौतम नगर, जिया सराय, बेगमपुर विलेज समेत सभी जगह सड़कें टूटी हुई हैं।
स्ट्रॉम वाटर के लिए गड्ढे किए हुए हैं। यहां बारिश में चार से सात फिट तक पानी भरा है। आईआईटी की व्यवस्था सब-कुछ खुद आईआईटी करता है। बारिश का पानी भर जाने से करोड़ों रुपयों के उनके उपकरण बर्बाद हुए हैं।
सवाल- क्या यह चुनाव सिर्फ टूटी सड़कें,पानी भरने पर ही सीमित रह गया है?
जवाब- सवाल मुद्दे का है, बुनियादी सुविधाएं जिसमें पार्क बेहतर हो, सड़कें दुरुस्त हों, पानी स्वच्छ और नल से मिले, पानी, बिजली के बिल बढ़े हुए नहीं आने चाहिए, गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर कूड़े का अंबार लगा है, जो साफ दिखता है। अरबिंदो मार्ग की तरफ आधा किलोमीटर दूर तक नाले बंद पड़े हैं और गारबेज है। लोगों को आप सरकार के खराब गर्वनेंस और भ्रष्टाचार के कारण तकलीफ झेलनी पड़ रही है। पिछले दस साल से सुनहरी पुल और बारापुला नाला क्यों आखिर साफ नहीं कराया गया, इसकी जिम्मेवारी किस पर है। दिल्ली सरकार आखिर किसके लिए है, मोदी जी इस काम को करने से नहीं रोकते हैं। पहली बार न केवल मालवीय नगर के इन इलाकों में बल्कि चाणक्यपुरी जैसे इलाके में भी पानी भर गया। कोई कल्पना नहीं कर सकता कि ग्रीन पार्क जैसे इलाके में पानी भर जाए। अगर आप अपने क्षेत्रवासियों को बुनियादी सुविधाएं नहीं दे पा रहे हैं तो विधायक किस बात के लिए हैं।
सवाल- सोमनाथ भारती कितने बड़े दावेदार होंगे आपके खिलाफ?
जवाब- मेरे लिए बड़ा-छोटा मायने नहीं रखता है, प्रतिद्वंद्वी है, बस यही काफी है। मैं कह रहा हूं कि बुनियादी मुद्दों पर बात करें, महिलाओं की बात की थी आप ने, जिन विदेशियों को आप ने भगाने की बात की थी, एफआईआर भी उनके खिलाफ दर्ज है, उन चारों लोगों ने सोमनाथ भारती के खिलाफ शिकायत की। उनकी पत्नी ने भी उनके खिलाफ शिकायत की। इसलिए महिला सम्मान की बात तो सोमनाथ भारती के मुंह से शोभा ही नहीं देती, वो इस बात को तो छोड़ ही दें। इस बार भी इस विधानसभा से वो हारे हैं। उन्हें दस साल में लोगों को बताना पड़ेगा कि उन्होंने क्या काम किया है। खिड़की एक्सटेंशन की गलियां देखो, वहां गारबेज प्रबंधन देखो, इसी तरह की कुव्यवस्था के मामले में हम अंतरराष्ट्रीय और आर्थिक स्तर की बात तो नहीं करेंगे। बीमार होना है तो 9 से 2 बजे के बीच ही बीमार होना है, क्योंकि उसके बाद मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाते हैं। आप ने आयुष्मान योजना लागू नहीं होने दी। लोग पांच लाख तक का मुफ्त इलाज इस योजना के लागू होने के बाद करा सकते थे। गरीबों के राशन कार्ड बने नहीं। झुग्गी बस्ती में दयनीय हालत है।
सवाल- मालवीय नगर का चुनाव स्थानीय मुद्दों पर ही होगा, क्या राज्य के मुद्दे नहीं होंगे?
जवाब- बिलकुल राज्य के मुद्दे भी इसमें हैं। आप ने कहा था, भ्रष्टाचार समाप्त करेंगे, पूरी पार्टी इस भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। जो पैसा क्षेत्र के विकास, सड़कों को ठीक करने, सीवर को दुरुस्त करने पार्क को बेहतर बनाने में लग सकता था, वो पैसा तो शीशमहल में लगा दिया। पचास करोड़ से अस्सी करोड़ रुपए, लोगों की गाढ़ी कमाई टैक्स से वसूला गया पैसा तो शीशमहल में लगा दिया,ऐसी क्या आवश्यकता थी। किस मुख्यमंत्री ने बंगले में इतने महंगे सामान लगाए। यह पैसा कहां से आया, किसका था।
सवाल- आखिर कोई वजह होगी, जिस कारण लगातार तीन चुनावों में भाजपा आप से पार नहीं पा पाई है, क्या गारंटी है कि चौथी में लक्ष्य हासिल हो जाएगा?
जवाब- देखिए, कोई तो वजह होगी कि पिछले तीन पार्लियामेंट चुनाव में लगातार वो चुनाव नहीं जीत पा रहे हैं। आप ने झूठी तस्वीर सब लोगों को दिखाई थी कि पानी, बिजली फ्री, वाई-फाई मिलेगा, शिक्षा, हेल्थ वर्ल्ड क्लास होगी...जैसी वादे किए थे। लोग समझ चुके हैं कि सब झूठ है। आप के विधायकों में से कितनों पर किस तरह के संगीन मामले हैं। यह पहली बार हो रहा है कि कोई विधायक फिरौती, रंगदारी, वसूली जैसे मामले में लिप्त है और वो भी विदेशी जगह से कॉल का इस्तेमाल हुआ। क्या इन सबमें भी मोदी जी गलत हैं।
सवाल- दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर पर कोई दल बात नहीं कर रहा है, भाजपा भी नहीं, क्या वजह है?
जवाब- हम तो बात कर रहे हैं और हम कह भी रहे हैं कि दिल्ली का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाने का प्रयास हमारी दिल्ली में सरकार न होने के बाद भी किया है तो भाजपा के विजन ने ही किया है। एनडीएमसी में जब मैं था कर्तव्य पथ हो या नौरोजी नगर एनबीसीसी बना रही है और जिस तरह से नए शॉपिंग मॉल बन रहे हैं, आवासीय योजनाएं, टनल बनीं हैं, ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए हुई हैं। यह सब केंद्र सरकार ने बनाया है। इन्होंने कोई काम नहीं किया है। मेट्रो फेज-4 और तीसरी रिंग रोड भी भाजपा के कारण, रैपिड रेल, भारत मंडपम, नया संसद भवन भी भाजपा और केंद्र सरकार के कारण हुआ है। यह सब दिल्ली में न होते हुए भी बनाया है। ये लोग ऐसी दस बिल्डिंग भी नहीं बता सकते हैं जो इन्होंने बनाई हो।
सवाल- इतनी योजनाएं अलग-अलग राज्यों के बारे में बताई, लेकिन दिल्ली भाजपा की योजना कहां है?
जवाब- हमारा घोषणा पत्र-संकल्प पत्र बनकर तैयार है और हमने दिल्ली के हर वर्ग और हर इलाके के लोगों से इस संकल्प पत्र के लिए सुझाव लिए हैं। जल्द ही तैयार हो रहा है, भाजपा क्या क्या करने वाली है, जल्द ही सामने आएगा।
लोगों को आशंका है कि जनता के भले की योजनाएं बंद हो जाएंगी, भाजपा नया बताने में क्यों देर लगा रही है?
लोगों को स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह जो भ्रम फैलाने का काम आम आदमी पार्टी ने किया है कि जो लोगों के हित की योजनाएं हैं, उन्हें बंद नहीं किया जाएगा, बल्कि उन्हें और बेहतर तरीके से देंगे। इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है, यह आप की राजनीति है कि लोगों को गुमराह करना, लोगों को भ्रम में रखना। लेकिन लोगों को समझ में आ चुका है कि यह झूठ बोल रहे हैं।
सवाल- क्या किसी और वर्ग को आगे रखकर काम करना चाहते हैं, ताकि चुनाव में सफलता सुनिश्चित हो सके?
जवाब- हम तो सभी को साथ लेकर चलने में यकीन रखते हैं, मोदी जी का मूल मंत्र है..सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास। इसको लेकर हम काम करेंगे। हमारे लिए सभी बराबर हैं। हम भेदभाव के साथ काम नहीं करते हैं। हमारा काम ही सामाजिक समरसता है और समरसता के आधार पर ही काम करेंगे।
सवाल- दिल्ली में प्रदूषण बड़ी समस्या है?
जवाब- केजरीवाल बोलते थे पंजाब से पराली जलती है वहां से प्रदूषण आता है, लेकिन अब आप की सरकार है पराली का धुआं रुकवा दें, लेकिन अब यह कह रहे हैं कि पराली का धुआं पंजाब से नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा से आ रहा है। इन्होंने लोगों से, मीडिया से कहा था कि पराली का नया उपाय निकाला है, लोगों को उससे पैसे मिलेंगे। लेकिन केवल झूठे वादे के अलावा भ्रष्टाचार, महिलाओं का सम्मान नहीं करना, स्वाति मालीवाल के साथ जिस तरह से हुआ, वह जगजाहिर है। ऐसे सभी काम आप सरकार करती है। भाजपा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में बनी 66 रोड, जिसे इमरजेंसी रोड कहते हैं उसके बाद से आज तक नहीं बनी हैं। कोई हादसा हो जाए तो भी इनसे नहीं निकल सकते हैं, कोई उपाय नहीं है कि इमरजेंसी में कहीं पहुंच सकें। आप ने कुछ भी नया नहीं किया है।
सवाल- दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाकर रहने लायक बनाएंगे
जवाब- दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के शासन में लोगों को कई तरह की दिक्कतें हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाकर हम दिल्ली को सुविधापूर्ण तरीके से रहने लायक बनाएंगे। जहां तक बात है बसों में फ्री यात्रा महिलाओं के लिए, तो सवाल यह उठता है कि आखिर बसें हैं कहां। डीटीसी तो आईसीयू में है, डीटीसी तो पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। बिजली की दो सौ यूनिट फ्री की बात कही थी, लेकिन झुग्गी तक में बिल आ रहे हैं लोगों के पास। यही दशा फ्री पानी के मामले में भी है। हम लेकिन दिल्ली के रियल टाइम विकास के लिए जो बेहतर हो सकता है, उसे अंजाम देंगे।