मोदी सरकार ने काम किए होते, तो वे गालियां देने के बजाय कामों का हिसाब देते: अरविंद केजरीवाल

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 04:29 PM (IST)

नई दिल्ली: आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को यहां कहा कि भाजपा नीत केंद्र ने दिल्ली में कोई विकास कार्य नहीं किया है, वरना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने 43 मिनट के भाषण में 39 मिनट राजधानी के लोगों और उनके द्वारा सबसे बड़े जनादेश के साथ चुनी गई सरकार को कोसने में नहीं बिताने पड़ते। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) शासन पर मोदी की टिप्पणी के जवाब में केजरीवाल ने यह बात कही। 

केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केवल "अपमानजनक राजनीति" और "व्यक्तिगत हमले" करती है। आज अपने भाषण में मोदीजी ने 39 मिनट केवल निर्वाचित सरकार और दिल्ली के लोगों को गाली देने में बिताए। पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को सूचीबद्ध करने के लिए दो-तीन घंटे भी अपर्याप्त होंगे। दूसरी ओर, भाजपा सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिसके बारे में मोदीजी अपने भाषण में बात कर सकें।'' 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "अगर उन्होंने कोई काम किया होता तो उन्हें दिल्ली के लोगों को गाली देने की जरूरत नहीं पड़ती। पार्टी को दिल्ली के निवासियों को गाली देकर चुनाव जीतने की कोशिश नहीं करनी पड़ती।" इससे पहले दिन में अशोक विहार में एक कार्यक्रम में मोदी ने आप को दिल्ली के लिए "आपदा" करार दिया और कहा कि इस "आपदा" ने पिछले 10 वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी को अपनी गिरफ्त में ले रखा है। प्रधानमंत्री ने यह भी विश्वास जताया कि अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा आप को हराकर विजयी होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News