PNB Bank: पंजाब नेशनल बैंक का बड़ा नोटिस: 8 अगस्त तक ग्राहकों को दिया अल्टीमेटम, अकाउंट हो जाएगा फ्रीज

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 01:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। बैंक ने अपने ग्राहकों को 8 अगस्त 2025 तक का अल्टीमेटम देते हुए बड़ा नोटिस जारी किया है। निर्धारित समयसीमा तक जरूरी कार्यवाही न करने पर खाता फ्रीज कर दिया जाएगा, यानी आप ना तो पैसे निकाल पाएंगे और ना ही जमा कर सकेंगे।

दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। बैंक ने अपने खाताधारकों से अनुरोध किया है कि वे 8 अगस्त, 2025 तक अपने खाते की केवाईसी (KYC) जानकारी अपडेट कराएं ताकि उनके खातों का संचालन बिना किसी बाधा के जारी रह सके। यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों का पालन करते हुए उठाया गया है। यदि निर्धारित समय तक केवाईसी अपडेट नहीं कराया गया, तो बैंक खाते पर प्रतिबंध लगने की संभावना है। हालांकि, यह अनिवार्य केवल उन ग्राहकों के लिए है जिनका केवाईसी अपडेट 30 जून, 2025 तक होना शेष है।

बैंक के मुताबिक, केवल उन्हीं ग्राहकों को अपनी केवाईसी जानकारी अपडेट करनी होगी जिनके खाते की पिछली केवाईसी तिथि के आधार पर यह आवश्यक है। पीएनबी ने स्पष्ट किया है कि केवाईसी अपडेट में पहचान पत्र, पते का प्रमाण, नवीनतम फोटो, पैन कार्ड या फॉर्म 60, आय का प्रमाण, मोबाइल नंबर आदि शामिल हो सकते हैं। ग्राहक यह प्रक्रिया बैंक की शाखा में जाकर या पीएनबी की ऑनलाइन सेवाओं जैसे पीएनबी ONE या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा, केवाईसी दस्तावेज पंजीकृत ईमेल या डाक के जरिए भी बैंक को भेजे जा सकते हैं।

यह कदम बैंक की पीरियॉडिक केवाईसी अपडेशन नीति के तहत लिया गया है। PNB, जो देश के तीसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में से एक है, जोखिम आधारित दृष्टिकोण के अनुसार ग्राहकों को वर्गीकृत करता है। उच्च जोखिम वाले खाताधारकों को हर 2 साल में कम से कम एक बार, मध्यम जोखिम वाले ग्राहकों को हर 8 साल में, और निम्न जोखिम वाले खातों को हर 10 साल में केवाईसी अपडेट करना अनिवार्य होता है। इस नीति का उद्देश्य खातों की सुरक्षा और ग्राहक जानकारी की सटीकता सुनिश्चित करना है।

इसलिए, जिन ग्राहकों का केवाईसी अपडेट होना बाकी है, वे जल्द से जल्द अपनी जानकारी अपडेट करवा लें ताकि भविष्य में किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके। पंजाब नेशनल बैंक इस प्रक्रिया के जरिए अपने ग्राहकों को सुरक्षित और भरोसेमंद बैंकिंग अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News