रुक सकती है पेंशन, अकाउंट हो सकता है फ्रीज़, 30 नवंबर की डेडलाइन करीब

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 01:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः नवंबर का महीना अब समाप्ति की ओर है और इसके साथ ही कई अहम वित्तीय और सरकारी कार्यों की समय-सीमा भी खत्म होने वाली है। यदि आपने अभी तक ये काम पूरे नहीं किए हैं, तो अगले कुछ दिन आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, वरना पेंशन से लेकर बैंकिंग सेवाओं तक कई सुविधाएं प्रभावित हो सकती हैं।

जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तारीख

देशभर के पेंशनर्स को हर साल 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना होता है। इसे जमा न करने पर पेंशन रोक दी जाती है। पेंशनधारक या तो बैंक और संबंधित विभागों में जाकर इसे जमा कर सकते हैं या डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट भेजने का विकल्प भी उपलब्ध है। देरी की स्थिति में पेंशन तभी शुरू होगी जब CPPC की मंजूरी मिल जाएगी।

PNB ग्राहक—KYC अपडेट ज़रूर कराएं

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को 30 सितंबर 2025 तक KYC अपडेट कराने का निर्देश दिया है। तय समय तक KYC न करने पर अकाउंट फ्रीज किया जा सकता है, जिससे ट्रांजैक्शन, विदड्रॉल और अन्य बैंकिंग सेवाएं बाधित हो सकती हैं। ग्राहक PNB ONE ऐप, इंटरनेट बैंकिंग, ईमेल, व्हाट्सऐप बैंकिंग या शाखा में जाकर आसानी से KYC अपडेट कर सकते हैं। बैंक के अनुसार यह प्रक्रिया सुरक्षा, पहचान सत्यापन और खाते की निरंतर सक्रियता के लिए आवश्यक है।

NPS से UPS में ट्रांसफर का अंतिम मौका

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को NPS से नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में शिफ्ट होने का एक और अवसर दिया गया है। अंतिम तारीख 30 नवंबर 2025 तय की गई है। UPS को कई कर्मचारी इसके तय लाभ (defined-benefit) ढांचे और स्थिर रिटायरमेंट आय के कारण बेहतर विकल्प मान रहे हैं। यदि निर्धारित समय तक ऑप्ट-इन नहीं किया गया, तो कर्मचारी डिफॉल्ट रूप से मौजूदा NPS में बने रहेंगे।

नवंबर समाप्त होने से पहले इन कार्यों को पूरा करना जरूरी है ताकि आपकी पेंशन, बैंकिंग सेवाओं और रिटायरमेंट से जुड़ी सुविधाओं में कोई बाधा न आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary