Bank Closure Alert: 8-14 दिसंबर के बीच 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किस-किस दिन रहेगी छुट्टी?

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 03:25 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दिसंबर में क्रिसमस और न्यू ईयर इव जैसे कई खास अवसरों के चलते बैंकों में छुट्टियों की भरमार रहने वाली है। आने वाले हफ्ते में भी बैंकिंग सेवाएं कई दिनों तक बाधित रहेंगी। 8 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक कुल चार दिन बंद रहेंगे। ऐसे में ग्राहकों को सलाह है कि किसी भी बैंकिंग काम को समय रहते प्लान कर लें।

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की अधिसूचना के अनुसार, बैंक हर रविवार और हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। इसके अतिरिक्त, स्थानीय और क्षेत्रीय त्योहारों के चलते अलग-अलग राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। आने वाले सप्ताह में शनिवार और रविवार के अलावा दो स्थानीय अवकाश भी पड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Rate cut impact: दो सरकारी बैंकों ने घटा दी ब्याज दरें, होम–कार लोन की EMI होगी कम

9 और 12 दिसंबर को कहां बंद रहेंगे बैंक?

मंगलवार, 9 दिसंबर को केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। स्थानीय निकाय चुनाव 2025 के मद्देनज़र इन शहरों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। देश के बाकी हिस्सों में इस दिन बैंक काम करते रहेंगे।

शुक्रवार, 12 दिसंबर को मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। शिलांग में पा तोगन नेंगमिन्जा संगमा की पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। वहीं, देश के अन्य राज्यों में इस दिन बैंकिंग कार्य सामान्य रूप से जारी रहेगा।

इसके अलावा, शनिवार 13 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 14 दिसंबर रविवार होने के चलते बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

यह भी पढ़ें: Stock Return: 5 साल में 59,500% रिटर्न! 1 लाख बना ₹5.96 करोड़, 50 पैसे का शेयर पहुंचा ₹29.80

दिसंबर में कुल 18 छुट्टियां

RBI के कैलेंडर के मुताबिक दिसंबर 2025 में कुल 18 बैंक हॉलिडे हैं, जिनमें ज्यादातर छुट्टियां राज्य-विशेष हैं। पूरे देश में 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण बैंक बंद रहेंगे। अन्य अवकाश शहर या राज्य के आधार पर लागू होंगे, इसलिए ग्राहकों को सलाह है कि बैंक जाने से पहले स्थानीय शाखा की टाइमिंग और छुट्टियों की जानकारी अवश्य चेक कर लें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News