PNB, BoB, BOI, Indian Bank समेत कई बैंकों ने किया बड़ा ऐलान, EMI होगी कम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 01:41 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 5 दिसंबर 2025 को हुई एमपीसी बैठक में रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट (0.25%) की कटौती की। अब रेपो रेट 5.25% हो गया है। यह साल की चौथी कटौती है और अब तक कुल 1.25% की कमी की जा चुकी है। रेपो रेट घटने के तुरंत बाद पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), इंडियन बैंक (Indian Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) सहित कई बैंकों ने कर्ज को सस्ता करने का ऐलान कर दिया है।

कौन-से बैंक कितनी सस्ती ब्याज दर दे रहे हैं?

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

पीएनबी ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 8.35% से घटाकर 8.10% कर दिया है। नई दरों में 10 बेसिस पॉइंट का बेसिक सर्विस प्राइस (BSP) शामिल है। हालांकि, बैंक के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) और बेस रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई ब्याज दरें 6 दिसंबर, 2025 से लागू हो गई हैं।

PunjabKesari

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)

BoB ने अपनी लेंडिंग रेट कम कर दी है। बैंक ने कहा कि बड़ौदा रेपो बेस्ड लेंडिंग रेट (BRLLR) को 8.15 फीसदी से घटाकर 7.90 फीसदी कर दिया गया है। ये नई दरें 6 दिसंबर 2025 से लागू हो गई हैं।

PunjabKesari

इंडियन बैंक

  • RBLR: 8.20% → 7.95%
  • MCLR में 5 बेसिस पॉइंट की कटौती
  • नई दरें लागू: 6 दिसंबर से

PunjabKesari

बैंक ऑफ इंडिया (BOI)

बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट कट से जुड़े कर्ज की दर यानी RBLR में 0.25 फीसदी की कटौती कर इसे 8.35% से कम करते हुए 8.10% कर दिया है। यह दर 5 दिसंबर से प्रभावी हो गई है।

PunjabKesari

करूर वैश्य बैंक

प्राइवेट सेक्टर के करूर वैश्य बैंक ने एमसीएलआर 0.10 फीसदी घटाकर 9.55 फीसदी से कम करके 9.45 फीसदी किया है, नई दरें 7 दिसंबर से लागू हो गई हैं। 

PunjabKesari

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM)

  • RLLR आधारित सभी लोन पर 0.25% कटौती
  • नई दरें लागू: 6 दिसंबर से
  • होम लोन ब्याज दर: 7.10% से शुरू
  • कार लोन ब्याज दर: 7.45%

कर्ज लेने वालों को बड़ा फायदा

RBI की ताजा कटौती का सीधा फायदा नए और मौजूदा दोनों तरह के कर्जदारों को मिलेगा। होम, कार और पर्सनल लोन अब पहले की तुलना में सस्ते हो जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News