Banking Sector News: PSU बैंकिंग सेक्टर में सबसे बड़ा बदलाव, सरकार बनाएगी 4 सुपर-बैंक

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 05:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकार ने पीएसयू बैंकों (PSU Banks) के बड़े विलय का प्लान तैयार किया है, जिसके तहत अगले वित्त वर्ष तक सरकारी बैंकों की संख्या 12 से घटाकर सिर्फ 4 रह जाएगी। इससे पहले सरकारी बैंकों की संख्या 27 से घटकर 12 रह गई थी। इस योजना में छोटे बैंकों का विलय बड़े सरकारी बैंकों जैसे SBI, PNB, BoB और केनरा-यूनियन बैंक के विलय से बनने वाले बैंक में किया जाएगा।

फाइनेंस मिनिस्ट्री में विचार

छोटे बैंकों का विलय फाइनेंस मिनिस्ट्री में चल रहे प्लान के तहत होगा। इससे बैंकों की बैलेंसशीट मजबूत होगी, ऑपरेशनल एफिशियंसी बढ़ेगी और बड़े बैंक तैयार होंगे जो वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे।

कौन-कौन से बैंकों का विलय होगा

  • केनरा बैंक + यूनियन बैंक
  • इंडियन बैंक + UCO बैंक
  • IOB, CBI, BoI और BoM का विलय SBI, PNB या BoB में संभव

पंजाब एंड सिंध बैंक का विलय चार बड़े बैंकों में से किसी एक में हो सकता है

सेबी की भूमिका

विलय प्लान पहले फाइनेंस मिनिस्ट्री के पास जाएगा फिर कैबिनेट, पीएमओ और अंत में सेबी अपनी राय देगी।

इकोनॉमी को फायदे

बड़े सरकारी बैंक क्रेडिट की बढ़ती मांग को पूरा कर सकेंगे, अधिक लोन उपलब्ध कराएंगे और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को सहारा देंगे। इससे प्राइवेट बैंकों से मुकाबला भी आसान होगा।

पिछले विलय का अनुभव

2017-2020 में भी छोटे सरकारी बैंकों का विलय बड़े बैंकों में हुआ था, जिससे संख्या 27 से घटकर 12 रह गई थी। अब पांच साल बाद यह प्रक्रिया फिर से तेज होने जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News